17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: फैंस की डिमांड पर विराट कोहली ने बीच मैदान में किया डांस, वीडियो वायरल

IND vs NZ: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फैंस का दिन बना दिया. उन्होंने मैदान पर कुछ डांस मूव्स दिखाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि विराट बल्लेबाजी में कुछ भी कमाल नहीं दिखा पाए, वह केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए.

IND vs NZ: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) केवल अपनी बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि मैदान पर अपनी हरकतों के लिए भी काफी प्रसिद्ध हैं. वह मैदान पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ करते ही रहते हैं. मैदान के अंदर मौजूदगी से ही टीम में जोश आ जाता है. अपनी जोशीली हरकतों और बेमिसाल जुनून के लिए अपने फैंस में भी काफी प्रसिद्ध हैं. मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान कोहली ने अपने फैंस को खुश होने का एक शानदार मौका दिया. उन्होंने फैंस की मांग पर मैदान पर एक गाने पर कुछ डांस स्टेप किए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो गया.

IND vs NZ: इस गाने पर विराट कोहली ने किया डांस

स्टेडियम पर मौजूद कुछ फैंस ने विराट कोहली के डांस के साथ बॉलीवुड का मशहूर गाना “माई नेम इज लखन” गाना शुरू कर दिया. जब मैच चल रहा था तो यह गाना स्टेडियम में गूंज रहा था. फैंस भी इस गाने को तेज आवाज में गा रहे थे. विराट कोहली का डांस मूव्स देखकर फैंस आनंदित हो उठे. हालांकि विराट अपने बल्ले से पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और महज 4 रन बनाकर आउट हुए. सभी को उम्मीद थी कि कोहली वानखेड़े में एक बड़ी पारी खेलेंगे और कई मैचों से चले आ रहे अपने रनों के सूखे को समाप्त करेंगे.

IND vs NZ: रोहित, कोहली, जायसवाल सस्ते में आउट, फिर लड़खड़ाई भारतीय बल्लेबाजी

IND vs NZ: रोहित शर्मा और डेरिल मिशेल के बीच तीखी नोकझोंक, कुछ देर के लिए रुका खेल

IND vs NZ: भारत ने पहले दिन गंवाए 4 विकेट

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय स्पिनरों ने कमाल का प्रदर्शन किया और मेहमान टीम को 235 रनों पर ढेर कर दिया. रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए और वॉशिंगटन सुंदर 4 विकेट चटकाने में सफल रहे. पहले ही दिन भारतीय पारी भी शुरू हो गई. भारत ने अपने 4 विकेट सस्ते में गंवा दिए. भारत पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए हैं. भारत के पास दूसरे दिन मेहमान टीम पर बड़ी बढ़त हासिल करने का मौका होगा.

Virat Kolhi
Ind vs nz: फैंस की डिमांड पर विराट कोहली ने बीच मैदान में किया डांस, वीडियो वायरल 2

IND vs NZ: भारत पर मंडराया क्लीन स्वीप का खतरा

भारत ने पहले दिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली आौर यशस्वी जायसवाल को भी खो दिया. मोहम्मद सिराज का नाइट वॉचमैन बनाकर भेजा गया, लेकिन वह भी बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए. शुभमन गिल ने एक छोर को थामे रखा है, उसका साथ देने ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं. कोहली अकेले बल्लेबाज नहीं थे जो इस सीरीज में विफल रहे हैं, बल्कि दोनों टेस्ट मैचों में पूरा बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया और भारत को 12 साल में पहली बार घरेलू धरती पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें