विराट कोहली ने अपने फैन को इस तरह दिया बर्थडे सरप्राइज कि वीडियो देख हर कोई कर रहा कप्तान की तारीफ

Virat Kohli: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी ​​बड़ा दिल दिखाते हुए 33 वर्षीय फैन को जन्मदिन की बधाई दी. ​बर्थडे विश करके कोहली ने उस लकी फैन का भी दिन बना दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2021 11:37 AM
an image

Viart Kohli : भारत में क्रिकेट को धर्म माना जाता है. फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. कई बार ऐसा देखा गया है कि जारी क्रिकेट मैच के बीच फैंस मैदान पर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से मिलने पहुंच जाते हैं तो कई बार उन्हें देखने के लिए होटल के बाहर घंटों उनका इंतजार करते रहते हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली के भी लाखों फैंस है. विराट अपने फैंस को निराश भी नहीं करते हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है वह उनकी डिमांड पूरी करते हैं. वहीं फैन की डिमांड पूरी करते विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है .

बता दें कि मुंबई और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच हुए आखिरी टेस्ट मैच के दौरान भी विराट कोहली ने ऐसे ही अपने एक फैन के जन्मदिन को और ज्यादा स्पेशल बना दिया. बता दें कि जब भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलने के लिए जा रही थी, तो सीढ़ियों से उतरते हुए विराट कोहली ने थम्सअप करते हुए अपने फैन को बर्थडे विश किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कोहली के इस फैन का नाम विनेश प्रभु है, जो अपने बर्थडे पर कप्तान कोहली से विश चाहता था और उसकी यह मुराद पूरी भी हुई.

Also Read: IND vs NZ: विराट कोहली ने जिस खिलाड़ी को नहीं दिया मौका द्रविड़ के आते ही उसने लगायी रिकॉर्ड्स की झड़ी

विनेश प्रभु मैच के दौरान भी हाथ में पोस्टर लिए खड़े नजर आए. इस पोस्टर में लिखा था कि विराट आज मेरा बर्थडे है. वहीं विराट ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए 33 वर्षीय फैन को जन्मदिन की बधाई दी. वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि विराट के बर्थडे विश करने के बाद फैन बॉय की खुशी साफ देखी जा सकती है.

Exit mobile version