Loading election data...

IND vs NZ: तो क्या गलत आउट दिए गए ऋषभ पंत, विवादित फैसले पर भड़के एबी डिविलियर्स

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहली बार टेस्ट सीरीज में भारत पर क्लीन स्वीप किया. भारत को तीसरे मैच में भी 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. एक समय ऋषभ पंत भारत को तेजी से जीत की ओर ले जा रहे थे, लेकिन वे विवादित ढंग से आउट हो गए और भारतीय पारी लड़खड़ा गई.

By AmleshNandan Sinha | November 3, 2024 4:48 PM
an image

IND vs NZ: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों एक और हार का सामना करना पड़ा और पहली बार कीवी टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप का शिकार होना पड़ा. भारतीय बल्लेबाजी का लड़खड़ाना इस हार की सबसे बड़ी वजह बनी. हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक बार जीत की उम्मीद जगा दी थी. पहली पारी में 60 रन बनाने वाले पंत दूसरी पारी में 64 रन बनाकर विवादित ढंग से आउट हो गए. उनके आउट करार दिए जाने पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने भी पंत के विवादास्पद आउट दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की है.

IND vs NZ: जीत नहीं दिलाए पाए पंत

ऋषभ पंत के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और जीत के लिए 41 और रन नहीं बना पाई. भारत को आखिरी मुकाबले में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने दूसरी पारी में एक समय 5 बल्लेबाजों को सिर्फ 29 रन पर खो दिया था. उसके बाद पंत ने 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 57 गेंदों पर 64 रन बनाकर शानदार वापसी की. हालांकि, एजाज पटेल की गेंद पर विवादास्पद आउट होने के बाद पंत को पवेलियन लौटना पड़ा, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना गया. डिविलियर्स को भी लगता है कि पंत का बल्ला उनके पैड से टकराया था, न कि गेंद से.

IND vs NZ: 90 साल में पहली बार, टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड

WTC Points Table: हार से भारत को हुआ बड़ा नुकसान, छिन गया नंबर वन का ताज

IND vs NZ: तीसरे अंपायर ने पंत को दिया आउट

न्यूजीलैंड ने विकेटकीपर द्वारा कैच की अपील की गई. लेकिन एजाज और नजदीकी क्षेत्ररक्षकों द्वारा जोरदार अपील के बावजूद अंपायर अडिग रहे. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने रिव्यू ले लिया. रिप्ले में पता चला कि गेंद के बल्ले के पास से गुजरते समय स्निको मीटर पर स्पाइक दिख रहा है. हालांकि, ठीक उसी समय पंत का बल्ला उनके पैड से भी टकराया था. दुविधा के बावजूद, तीसरे अंपायर ने न्यूजीलैंड के पक्ष में फैसला दे दिया. पंत को कुछ देर तक मैदानी अंपायर से बात करते देखा गया, लेकिन फिर वह पवेलियन की ओर लौट गए.

Mumbai: India’s Rishabh Pant reacts after losing his wicket

IND vs NZ: एबी डिविलियर्स ने कही यह बात

तीसरे अंपायर के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डिविलियर्स ने डीआरएस तकनीक में ‘ग्रे एरिया’ पर प्रकाश डाला और पूछा कि हॉटस्पॉट इस प्रणाली का हिस्सा क्यों नहीं है. डिविलियर्स ने एक्स पर लिखा, “विवाद! एक बार फिर थोड़ा अस्पष्ट क्षेत्र. समस्या यह है कि जब गेंद बल्ले से ठीक उसी समय गुजरती है जब बल्लेबाज अपने पैड पर बल्ला दे मारता है तो स्निको शोर को पकड़ लेता है. लेकिन हम कितने आश्वस्त हैं कि उसने गेंद को मारा है? मैं हमेशा इस बारे में चिंतित रहता हूं और यहां यह एक बड़े टेस्ट मैच में एक महत्वपूर्ण क्षण में हुआ. हॉटस्पॉट कहां है?.”

IND vs NZ: पंत का आउट होना था मैच का टर्निंग प्वाइंट

पंत का आउट होना भारत के लिए बड़ी निराशा वाला क्षण था. टीम को उनसे काफी उम्मीदें थी और शायद पंत टीम को लक्ष्य तक पहुंचा भी सकते थे. उन्होंने कई मौके पर ये काम किया है. पंत के आउट होने के बाद भारत का निचला क्रम न्यूजीलैंड की धारदार गेंदबाजी के आगे ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया. तीन बल्लेबाज मिलकर केवल 15 रन ही जोड़ पाए. हालांकि बीसीसीआई या टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी का इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आया है.

Exit mobile version