14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: वीडियो में देखें कैसे क्लीन बोल्ड हुए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी रहा. रोहित शर्मा के शून्य पर आउट होने के बाद विराट कोहली भी केवल एक रन बनाकर आउट हो गए. भारत पहली पारी में 156 रन ही बना पाया.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया. वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) ने पहली पारी में न्यूजलैंड के 7 बल्लेबाजों को आउट कर जहां टीम इंडिया की वापसी कराई वहीं, भारतीय बल्लेबाजों का एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने फॉर्म में वापसी का एक और मौका गंवा दिया. वे मिशेल सेंटनर की गेंद पर महज 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. कोहली बल्लेबाजी करने तब उतरे, जब शुभमन गिल 30 रन पर पगबाधा आउट हो गए. पारी की 9वीं गेंद पर कोहली क्लीन बोल्ड हो गए.

IND vs NZ: सेंटरन की गेंद पर बोल्ड हुए कोहली

विराट कोहली सेंटनर की गेंद की दिशा का सही अनुमान नहीं लगा पाए और गेंद उनके स्टंप से जा टकराई. कीवी टीम के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में नाकाम रहने के बाद कोहली ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एक बार फिर बल्ले से निराश किया. सेंटनर की फुलर गेंद को स्वीप करने की कोशिश में कोहली यॉर्कर पर आउट हुए. गेंद उनके बल्ले और पैर के बीच से निकलकर स्टंप पर जा लगी. कोहली के चेहरे पर हैरानी के भाव साफ देखे जा सकते थे. वह भारी मन से मैदान से बाहर निकल गए.

Ind vs Nz, 2nd Test: सुंदर की ‘Beauty’, रचिन हुए Bold

Ind vs Nz 2nd Test: भारत घबराया हुआ है, गावस्कर का बड़ा बयान

IND vs NZ: टेस्ट रैंकिंग में पंत ने कोहली को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने 2021 के बाद से एशिया में स्पिनरों के खिलाफ़ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने अब तक 26 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 606 रन बनाए हैं और 21 बार आउट हुए हैं. इन मैचों में उनका औसत 28.85 और स्ट्राइक-रेट 49.67 रहा है. कोहली ने किसी भी प्रारूप में घर में अपना वैसा फॉर्म नहीं दिखाया. हाल ही में, उन्हें बल्लेबाजों की ICC टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत ने पीछे छोड़ दिया है. पहली पारी में भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 7 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड की टीम 259 रन पर आउट हो गई.

25101 Pti10 25 2024 000032A
Pune: virat kohli being bowled by new zealand’s mitchell santner on the second day of the second test cricket match between india and new zealand

IND vs NZ: नहीं चला सरफराज खान का भी बल्ला

भारत के पास पहली पारी में अपने घरेलू मैदान पर बढ़त बनाने का मौका था, लेकिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने निराश किया. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा भारत को एक बड़ी शुरुआत देने में नाकाम रहे. जायसवान ने 30 रन बनाए, जबकि रोहित बिना खाता खोले आउट हो गए. शुभमन गिल ने वापसी करते हुए 30 रनों की पारी खेली. उसके बाद केवल रवींद्र जडेजा ही 30 के आंकड़े को छू पाए. पिछले मैच में 99 रनों की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत 18 रन बनाकर आउट हुए. सरफराज खान 11 रन ही बना पाए. भारत पहली पारी में केवल 156 रन ही बना पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें