New Zealand tour of India न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 सीरीज के भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गयी है. जिसमें विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है. जबकि विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
न्यूजीलैंड सीरीज में भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, आवेश खान, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया. लेकिन एक बार फिर से टीम चयन विवादों में फंसता नजर आ रहा है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम में शामिल नहीं किये जाने से लोग सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर धवन इस समय तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस चयनकार्ताओं से सवाल पूछ रहे हैं कि आईपीएल में धवन ने 500 से अधिक रन बनाये. श्रीलंका में टीम इंडिया की कमान संभाली, लेकिन उन्हें टीम से क्यों बाहर कर दिया गया.
इधर धवन को टीम में शामिल नहीं किये जाने से फैंस को यह लगने लगा है कि कहीं शिखर धवन का करियर समाप्त तो नहीं हो गया. क्योंकि शानदार प्रदर्शन के बावजूद धवन को टी20 वर्ल्ड कप से दूर रखा गया. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से भी बाहर कर दिया गया.
धवन ने टीम इंडिया के लिए कुल 67 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 अर्धशतक की मदद से 1759 रन बनाये हैं. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक का रहा है. उन्होंने आखिरी बार टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ 29 जुलाई 2021 को खेला था. टेस्ट टीम से धवन 2018 से ही बाहर चल रहे हैं.
भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.