23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs New Zealand: ‘एक गिरने से लाइन लगेगी पीछे’… केएस भरत की आवाज स्टंप माइक में कैद

Wicket-keeper KS Bharat स्टंप माइक में जो आवाज रिकॉर्ड हुई, उसमें भरत को यह कहते हुए सुना जा सकता है, एक गिरने से लाइन लगेगी पीछे...

India vs New Zealand 1st Test भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है. खेल के तीसरे दिन रिद्धिमान साहा की जगह केएस भरत (Srikar Bharat) विकेटकीपर करते नजर आये. ऐसा इसलिए क्योंकि साहा के गले में जकड़न की समस्या थी.

श्रीकर भरत जब विकेट के पीछे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, तब उनकी एक मजेदार आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गयी. अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्टंप माइक में जो आवाज रिकॉर्ड हुई, उसमें श्रीकर भरत को यह कहते हुए सुना जा सकता है, एक गिरने से लाइन लगेगी पीछे…

Also Read: IND vs NZ Test: अक्षर पटेल ने रविचंद्रन अश्विन को दे डाली यह सलाह, तेजी से वायरल हो रहा है VIDEO
https://twitter.com/Sunainagosh7/status/1464535151073894401

यह वाकया उस समय हुआ, जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल काइल जैमीसन के बीच लंबी साझेदारी बन रही थी, लेकिन कप्तान अजिंक्स रहाणे ने जोड़ी को तोड़ने के लिए अक्षर पटेल को आक्रमण पर लगाया.

Also Read: IND vs NZ: ऋद्धिमान साहा ने 75 साल बाद बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सबसे उम्रदराज टेस्ट विकेटकीपर बने

अक्षर जब गेंदबाजी कर रहे थे, उस समय भरत ने अक्षर से हिंदी में कहा, एक गिरने से लाइन लगेगी पीछे… भरत की आवाज स्टंप माइक में कैद हो गयी. उसके कुछ ही देर बार अक्षर ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्लंडेल को अपना शिकार बनाया.

Also Read: IND vs NZ Test: डेब्यू मैच में ही शानदार शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर को सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई

यह पहला मौका नहीं है, जब विकेट कीपर की आवाज स्टंप माइक में कैद हुई हो. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की आवाज अकसर ही स्टंप माइक में कैद हो जाया करती थी. धोनी विकेट के पीछे से खिलाड़ियों को हमेशा गाइड करते थे. उसी तरह मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी विकेट के पीछे से कमेंट्स करते रहते हैं, जो सोशल मीडिया काफी वायरल हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें