IND vs PAK: 1986 से 2011 वर्ल्ड कप तक, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के 10 सबसे यादगार पल…
India Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच हमेशा से हाईवोल्टेज और रोमांच से भरपूर रहा है. आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप में चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे. आइए आपको बताते हैं भारत-पाक इतिहास के 10 सबसे यादगार पल, जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता.
India Vs Pakistan: भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. क्रिकेट के इस महाकुंभ को शुरू होने में अब दो महीने से भी कम का समय बचा है. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट के दो सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान जब भी आमने सामने आते हैं तो रोमांच अपने चरम पर होता है. वैसे तो दोनों टीमों के बीच बहुत सारे यादगार मैच हुए हैं, लेकिन कुछ मैच ऐसे हुए, जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता. तो आइए आपको भारत-पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के 10 सबसे यादगार पलों से रूबरू कराते हैं.
1. अनिल कुंबले का ‘परफेक्ट 10’
1999 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में अनिल कुंबले ने एक ही इनिंग्स में पाकिस्तान के 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था. कुंबले ने अकेले ही पाकिस्तान को पस्त कर दिया था. 4 से 7 फरवरी 1999 तक चले उस मुकाबले में लेग स्पिनर कुंबले ने एक पारी में 26.3 ओवरों में 9 मेडन के साथ 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे. उस मैच में 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के ओपनर्स सईद अनवर और शाहिद आफरीदी ने 101 रन जोड़े, लेकिन पूरी टीम 207 रनों पर सिमट गई और भारत ने पाकिस्तान को 212 रनों से मात दी थी.
2. 1999 का कोलकाता टेस्ट, सबसे विवादित मैच
16-20 फरवरी के बीच 1999 में खेला गया टेस्ट मैच दोनों देशों के बीच खेला गया अब तक का सबसे विवादित मैच रहा है. ये मैच कलकत्ता के इडन गार्डन में खेला गया था. इस मैच में 4 लाख 65000 लोग मौजूद थे. इस मैच में शोएब अख्तर ने एक इनिंग्स में 71 रन देकर 4 विकेट लिए थे और दूसरी में 47 रन देकर 4 विकेट. साथ ही पाकिस्तान के सईद अन्वर 188 रन बनाकर भी नॉट आउट रहे थे.
इस मैच में विवाद शुरू हुआ था सचिन के रन आउट होने पर. भीड़ ने बवाल मचा दिया था और दंगे कर दिए थे. नतीजा ये हुआ कि बचा हुआ मैच खाली स्टेडियम में देखा गया था और पाकिस्तान इस मैच को 46 रनों से जीत चुका था.
3. मियांदाद का आखिरी बॉल पर छक्का
ये बात है शारजाह स्टेडियम में खेले गए 1986 के ऑस्ट्रेलेशिया कप के एक मैच की. भारत और पाकिस्तान का मैच था. पाकिस्तान को जीतने के लिए 4 रन चाहिए थे और सिर्फ 1 बॉल बची थी. बॉल जावेद मियांदाद को खेलनी थी और वो हुआ जिसका किसी को अंदाजा नहीं था. अपने जमाने के धुंआदार गेंदबाज चेतन शर्मा ने गेंद फेंकी और मियांदाद ने उस फुल टॉस गेंद पर छक्का जड़ दिया.
4. 125 रन बनाने के बाद भी जीत गई टीम इंडिया
1984 में शारजाह में खेला गया ये मैच अभी भी यादगार है. भारतीय कैप्टन कपिल देव और पाकिस्तानी कैप्टन इमरान खान. टीम इंडिया महज 125 रन में सिमट गई थी. पाकिस्तान की जीत तय मानी जा रही थी. कपिल देव को अपने बॉलरों पर भरोसा था और इस मैच में कुछ ऐसा हुआ कि टीम पाकिस्तान 87 रनों पर ही आल आउट कर दी गई.
5. 1996: आमिर सोहेल Vs वेंकटेश प्रसाद
भारत पाकिस्तान का मैच वैसे भी किसी जंग से कम नहीं होता और अगर वो वर्ल्डकप हो तब तो करो या मरो वाली स्थिती रहती है. 1996 में वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल जो बैंगलुरू में खेला गया था. वैंकटेश प्रसाद बॉलिंग कर रहे थे और आमिर सोहेल बैटिंग, एक बॉल पर चौका लगा. सोहेल ने अपना बैट पहले वैंकटेश की तरफ किया और फिर बाउंड्री की तरफ इशारा किया. सोहेल उस समय कुछ बोले भी थे.
वैंकटेश कुछ और ना बोले और अपनी जगह पर वापस गए. अगली ही बॉल पर सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया गया. इसके बाद वैंकटेश ने अपनी उंगली सोहेल की तरफ दिखाई और उसके बाद पविलियन की तरफ इशारा किया. इससे बेहतर जवाब उस समय हो ही नहीं सकता था.
6. सचिन तेंदुलकर का बल्ला
2003 का वर्ल्ड कप मैच. साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन स्टेडियम में मैच खेला जा रहा था. भारत को जीतने के लिए 274 रन चाहिए थे. सचिन-सेहवाग ओपनर थे. शोएब अख्तर के पहले ओवर में ही सचिन ने एक छक्का और दो अन्य बाउंड्री लगा दी थी. सहवाग के क्रीज पर रहने तक इस मैच में इतने रन आ चुके थे कि पाकिस्तान पर प्रेशर पड़ रहा था. भीड़ पागल हो रही थी, लेकिन सहवाग और गांगुली के विकेट के बाद सचिन को 98 पर आउट किया गया. पूरा स्टेडियम शांत हो गया. हालांकि, राहुल ड्रविड और युवराज सिंह ने मैच को जितवा दिया, लेकिन सचिन के आउट होने का वो पल आज भी याद रखा जाता है.
7. पाकिस्तान में पहली जीत
2004 के भारत के पाकिस्तान दौरे पर जीत टीम इंडिया की हुई थी. इसमें टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज जीत ली गई थी. उस समय टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती गई और वन डे सीरीज 3-2 से. इसे ऐतिहासिक इसलिए माना गया क्योंकि पाकिस्तान की जमीन पर भारतीय टीम 15 साल बाद गई थी.
8. बॉल आउट
2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत एक जैसे रन बनाकर मैच को टाई कराने की स्थिती तक पहुंच गए थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 141 रन बना पाई. वहीं, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को भी 141 रनों पर समेट दिया. यह मैच टाई हो गया. मैच टाई के बाद बॉल आउट मुकाबला कराया गयाइसके बाद बॉल आउट हुआ और 5 बॉलरों को दोनों टीमों से स्टंप गिराना था. पाकिस्तान इस बॉल आउट में बुरी तरह हार गया था.
9. मुल्तान टेस्ट, सहवाग की 309 रनों की पारी
वीरेंद्र सहवाग ने 309 रनों की यादगार पारी खेलकर पाकिस्तान के उसी की जमी पर पसीने छुड़ा दिए. सचिन ने 194 रनों की नाबाद पारी से पाकिस्तान के जले पर नमक छिड़का और भारत ने 675 का पहाड़ जैसा स्कोर बना लिया. पाकिस्तान ने पहली पारी में 407 रना बनाए, लेकिन दूसरी पारी में कुंबले की कातिल गेंदबाजी के चलते मेजबान टीम 216 पर निपट गई और भारत ने वह टेस्ट पारी और 52 रनों से जीता.
10. 2011 वर्ल्ड कप का सेमीफाइल
2011 का वर्ल्ड कप तो कोई भी क्रिकेट प्रेमी नहीं भूल सकता, लेकिन फाइनल से भी ज्यादा यादगार मोहाली में खेला गया भारत-पाकिस्तान का सेमीफाइल था. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 260 रन बनाए थे और भारतीय गेंदबाजों ने पाक टीम को 231 पर ऑल आउट कर मैच जीत लिया था. जहीर, नेहरा, मुनाफ, हरभजन और युवराज ने 2-2 विकेट लिए थे, जबकि सचिन 85 रनों की जुझारू पारी खेली थी.
वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद
6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद
7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला
7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली
8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई
9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद
10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला
11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली
12 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद
13 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ
14 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली
14 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई
15 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद
16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ
17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला
18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई
19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे
20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु
21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई
21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ
22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला
23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई
24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई
25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली
26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु
27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई
28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता
28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला
29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ
30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे
31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता
1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे
2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई
3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ
4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद
4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु
5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता
6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली
7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई
8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे
9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु
10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद
11 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु
12 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता
12 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे
15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई
16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता
19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद