13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: इमर्जिंग एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान में होगी खिताबी भिड़ंत, जानें कब और कहां देखें लाइव

India vs Pakistan: इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

IND vs PAK ACC Emerging Asia Cup 2023 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच आज (23 जुलाई) इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस बेसब्री से इस हाईवोल्टेज मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. यश ढुल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है और अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराया था. ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच यह खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. तो चलिए आपको बताते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

पाकिस्तान की टीम जहां श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंची है तो वही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनायी है. भारतीय टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है. भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 8 विकेट से हराया था. इसके बाद नेपाल के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की. जबकि तीसरे मैच पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन पाकिस्तान की टीम को भी हल्का नहीं आंका जा सकता. टीम के कई खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते रहे हैं.

ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को मात दे चुकी है टीम इंडिया

भारत ए और पाकिस्तान ए की टीमें इसी टूर्नामेंट में दूसरी बार भिड़ेंगी. इससे पहले ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे. टीम के लिए कासिम अकरम ने 48 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान राज्यवर्धन ने भारत के लिए 5 विकेट झटके थे. जबकि मानव सुथार ने 3 विकेट लिए थे. पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 36.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया था. टीम के लिए साई सुदर्शन ने नाबाद शतक जड़ा था.

भारत-पाकिस्तान ने एक-एक बार जीता है खिताब

इमर्जिंग एशिया कप 2013 में पहली बार खेला गया था. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान-ए को हराकर खिताब जीता था. 2017 और 2018 में श्रीलंका-ए ने पाकिस्ताान-ए और भारत-ए को हराकर लगातार 2 बार खिताब जीता था. वहीं 2019 में पाकिस्तान-ए की टीम चैम्पियन बनी थी, उसके बाद अब 2023 में फिर से टूर्नामेंट आयोजित किया गया. आज खिताब जीतने वाली टीम दूसरी बार इमर्जिंग एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा करेगी.

कब और कहां देखें लाइव?

भारत ए बनाम पाकिस्तान ए इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा. इस मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर होगा. हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं आप इस मैच को ऑनलाइन भी देख सकते हैं. ऑनलाइन आप इस मुकाबले को फैनकोड (Fancode) एप्प और उनकी वेबसाइट पर देख सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको उनका पास लेना होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधू, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, आरएस हंगरगेकर, नीतीश रेड्डी/युवराजसिंह डोडिया.

पाकिस्तान: सैम अयूब, तैय्यब ताहिर, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर/कप्तान), साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, मोहम्मद वसीम जूनियर, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम, मुबासिर खान, अमद बट.

भारत ए स्क्वॉड

साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधू, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, आरएस हंगरगेकर, आकाश सिंह, प्रदोष पॉल, प्रभसिमरन सिंह, युवराजसिंह डोडिया.

पाकिस्तान ए स्क्वॉड

सैम अयूब, तैय्यब ताहिर, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, मोहम्मद वसीम जूनियर, अरशद इकबाल, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम, हसीबुल्लाह खान, मुबासिर खान, अमद बट, मेहरान मुमताज.

Also Read: IND vs WI: ड्रॉ की ओर दूसरा टेस्ट! तीसरे दिन भारत ने झटके 4 विकेट, वेस्टइंडीज ने बनाए सिर्फ 143 रन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें