IND VS PAK: भारत से मिली हार के बाद बाबर आजम के पिता ने उठाया ये बड़ा कदम

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में, पाकिस्तान को भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पिता ने अपने सोशल मीडिया को डीएक्टिवेट कर दिया है. भारत से मिली हार के बाद उन्हें काफी बेजती का सामना करना पड़ा है.

By Vaibhaw Vikram | October 18, 2023 11:48 AM

विश्व कप 2023 अभियान के दौरान 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.  खेले गए भारत पाकिस्तान मुकाबले में भारत ने बेहतरीन जीत दर्ज की है. विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को आठवीं बार मात दे दी है. भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान की टीम काफी दबाव में है. वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआती 2 मैच जीतने के बाद टीम भारत के खिलाफ बिखर गई थी. हार के बाद बाबर के परिवार वालों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. टीम को 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. हार के बाद खिलाड़ियों के अलावा उनके परिवार वालों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है.बाबर के पिता आजम सिद्दीकी ने भारत के खिलाफ 7 विकेट से मिली हार के बाद अपना सोशल मीडिया अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया है. मैच की बात करें, बाबर ने 50 तो मोहम्मद रिजवान ने 49 रन पारी खेली थी. इन दो बल्लेबाजों के विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान के आठ बल्लेबाज स्कोर बोर्ड पर केवल 36 रन ही जोड़ सकें. पूरी पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ केवल 191 रन ही बना सकी. जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 6 छक्के के दम पर 86 रन बनाए.


हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के परिवार वालों को किया गया ट्रोल

भारत के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों को सोशल मीडिया  पर काफी ट्रोल किया गया. सोशल मीडिया पर हो रही बेजती को देखते हुए, पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के कमेंट सेक्शन को ब्लॉक कर दिया. जिसका साफ मतलब ये निकलता है कि अब उनके कमेंट बॉक्स पर किसी भी व्यक्ति का कमेंट नहीं जाएगा. वहीं बाबर आजम के पिता आजम सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया है. बता दें भारत के खिलाफ मैच से पहले बाबर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हम टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हरा चुके हैं. ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप में भी ऐसा कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पाकिस्तानी टीम को फिर एक बार भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है.

Also Read: World Cup: जब 2007 की हार का बदला सहवाग ने 2011 में लिया
ऑस्ट्रेलिया से 20 अक्टूबर को होगी भिड़ंत

पाकिस्तानी टीम भारत में खेले जा रहे विश्व कप में अब तक 3 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से उन्होंने दो मैचों में जीते दर्ज की है. बाबर आजम की अगुवाई में टीम ने नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बेहतरीन जीत दर्ज की. जिसके बाद उन्हें भारत के साथ हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तानी टीम 20 अक्टूबर को अपना चौथा मुकाबला खेलने उतरेगी.उनका सामना पांच  बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का ये मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा. कंगारू टीम अपने दोनों शुरुआती मैच गंवा चुकी है. इस मैच के लिए पाकिस्तान अपने प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकती है.

Also Read: World Cup 2023: कोहली हैं इस मैदान के ‘किंग’, पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ भी कर सकते हैं धमाल

Next Article

Exit mobile version