28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND VS PAK: मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने विराट से मांगी कुछ खास चीज, कोहली ने नही किया मना

विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान एक भाय फिर विजय पा ली है. भारत ने पाकिस्तान को आठवीं बार मात दे दी है. मैच के खत्म होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से उनकी जर्सी मांगी. विराट ने मना नहीं किया और उन्हें अपनी टी-शर्ट बाबर आजम को दे दी.

शनिवार को खेले गए भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को मात दे दी है. भारत ने आठवीं बार पाकिस्तान पर वनडे विश्व कप में विजय पाई है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला ओवर जसप्रीत बुमराह के हाथों डलवाया मगर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ पहली सफलता का सिराज के हाथों मिली. भारत के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी टीम को 191 रन पर समेट दिया. टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की धुंआधार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ये मुकाबला 30.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान के साथ मैच को अपने नाम कर लिया.

भारत के खिलाफ जीत का सपना टूटा

पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में एक अदद जीत की आस लेकर पहुंची लेकिन उसे फिर से नाकामी मिली. शनिवार 14 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले को लेकर काफी वक्त से पाकिस्तान और भारत में चहल पहल देखने को मिल रहा था. हर एक जगह सिर्फ भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर बातें हो रही थी. मुकाबले के दिन कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और भारतीय गेंदबाज पाक टीम पर कहर बनकर टूटे. मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम की फिफ्टी की बदौलत टीम मुश्किल से 191 रन तक पहुंच पाई. जिसे भारतीय कप्तान के 86 रन की पारी ने बौना साबित कर दिया.

https://twitter.com/breakingbadass/status/1713214883037139312
Also Read: IND VS PAK: जश्न, उत्साह, रोमांच में डूबी रांची, जीत के नारों से गूंजी राजधानी
कोहली ने दिखाया अपना विराट दिल

पाकिस्तान को भारत से मिली करारी हार के बाद विराट कोहली और बाबर आजम का एक वीडिओ वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट से बाबर ने मैच के बाद उनकी टी-शर्ट मांगी थी. कोहली ने बड़ा दिल दिखाते हुए उनको अपने ऑटोग्राफ के साथ टी शर्ट दी. मैच खत्म होने के बाद विराट के साथ बाबर ने काफी देर तक बातें की. इस दौरान उन्होंने अपनी टीम से किसी साथी को भी बुलाया था.

रोहित शर्मा की धुआंधार पारी

विश्व कप अभियान के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ दमदार शतकीय पारी खेलने के बाद रोहित का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ भी चला. शुरुआती 10 ओवर में ही उनकी बल्लेबाजी के कारण मैच पूरी तरह से एक तरफ हो गया. 30 गेंद खेलकर रोहित ने 45 रन ठोकते हुए टीम का स्कोर 2 विकेट पर 79 रन कर दिया था. इसके बाद भी उनका बल्ला नहीं रुका और 63 गेंद पर छह चौके और छह छक्के की मदद से 86 रन ठोक डाले. शाहीन अफरीदी ने उनको शतक से रोका.

Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने बनाया खास वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें