IND vs PAK: बशीर चाचा का रोते हुए वीडियो वायरल, दे डाली ऐसी धमकी, कहा- मैं चला…
भारत के हाथों पाकिस्तान की करारी हार पर रोते हुए बशीर चाचा ने कहा, ये तो नहीं चले, हम ही चले जाते हैं. उन्होंने रोते हुए कहा, इन लोगों ने कोई गेम खेला है? 150 में दो विकेट और 191 में पूरी टीम आउट हो जाती है. बशीर चाचा ने पाकिस्तान टीम पर गुस्सा दिखाते हुए कहा, इन लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया है.
वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023 ) में भारत के हाथों पाकिस्तान की करारी हार के बाद पड़ोसी मुल्क में बवाल मचा हुआ है. टीम के खराब प्रदर्शन से पाकिस्तानी फैन्स काफी निराश हैं. इस बीच भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे बड़े फैन बशीर चाचा को लेकर खबर है कि उन्होंने वर्ल्ड कप छोड़ने का ऐलान कर दिया है और वापस जाने के लिए तैयारी कर ली है. यही नहीं उन्होंने पाकिस्तान टीम की बखिया उधेड़ कर रख दी और कहा, भला कोई टीम ऐसा खेल दिखाती है. ब्लू शर्ट देखते ही उन्हें मौत आ जाती है. वीडियो में बशीर चाचा को कपड़े पैक करते देखा जा सकता है.
पाकिस्तान की हार पर रोने लगे बशीर चाचा
भारत के हाथों पाकिस्तान की करारी हार पर रोते हुए बशीर चाचा ने कहा, ये तो नहीं चले, हम ही चले जाते हैं. उन्होंने रोते हुए कहा, इन लोगों ने कोई गेम खेला है. 150 में दो विकेट और 191 में पूरी टीम आउट हो जाती है. बशीर चाचा ने पाकिस्तान टीम पर गुस्सा दिखाते हुए कहा, इन लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया है. उन्होंने भड़कते हुए कहा, घर जाओ यार, क्यों पाकिस्तान का नाम बदनाम कर रहे हो. हम इस उम्मीद से आते हैं कि पाकिस्तान को जीताएंगे. उन्होंने फिर से ब्लू जर्सी की बात दुहराते हुए कहा, हमेशा ब्लू टी-शर्ट देखते ही तुमलोगों को मौत आ जाती है.
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) October 16, 2023
बशीर चाचा ने कहा, मैं चला, उन्हें कोई दे दो खबर
बशीर चाचा ने वर्ल्ड कप छोड़कर जाने की धमकी देते हुए कहा, हम चले उन्हें (पाकिस्तान टीम) दे दो खबर, एक ही फैन था, वो भी छोड़कर चला गया. उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तान टीम ने उनका दिल तोड़ दिया. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा, थोड़ी जिम्मेदारी से खेलो यार, अपने मुल्क के लिए खेल रहे हो.
Also Read: ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की वर्ल्ड कप में पहली जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
बशीर चाचा ने इससे पहले कहा था, नीली शर्ट देखते ही घबरा जाती है पाकिस्तानी टीम
बशीर चाचा ने इससे पहले पाकिस्तान की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मैंने पाकिस्तान को हमेशा भारत के सामने घबराते हुए देखा है, लेकिन वे अन्य टीमों के खिलाफ अच्छा खेलते हैं. जब भी वे नीली जर्सी देखते हैं, तो घबरा जाते हैं. क्या कारण है मुझे नहीं मालूम. भारत के खिलाफ पाकिस्तान हमेशा हारता है. उन्होंने पाकिस्तान की हार की बड़ी वजह गिनाते हुए कहा, एक तो अहमदाबाद, ऊपर से इतना बड़ा मोदी ग्राउंड और उसपर भी 99.99 प्रतिशत भारतीय. केवल मै अकेला पाकिस्तानी था. हालांकि मैं भारत-पाकिस्तान दोनों को सपोर्ट करता हूं. मजा तो खूब आया. लेकिन पाकिस्तान ने अच्छा नहीं खेला. मैं समझ रहा था कि पाकिस्तान की टीम 300 बना लेगी, लेकिन वो तो 200 भी नहीं बना पाए.
Also Read: एमएस धोनी की 2011 विश्व विजेता टीम से काफी मिलती-जुलती है रोहित शर्मा की 2023 वर्ल्ड कप टीम
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
वर्ल्ड कप 2023 का सबसे हाई वोल्टेज मैच शनिवार 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया था. फिर कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाकर भारत को 30.3 ओवर में ही जीत दिला दिया. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने भी 53 रनों की नाबाद पारी खेली थी.