भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए आते ही अपना मनोरंजन मोड चालू कर दिया. रोहित ने वनडे प्रारूप में टी20 क्रिकेट खेलते हुए सिर्फ 63 गेंदों में 86 रन बनाए और भारत ने 192 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 30.3 ओवर में हासिल कर लिया. क्रीज पर रहने के दौरान रोहित के छक्कों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अंपायरों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने ऐसे-ऐसे शॉट खेले कि उनकी पावर-हिटिंग पर सवाल उठने लगे. छक्का मारने के बाद जब उनसे मैदानी अंपायर ने पूछा कि उनके बल्ले में कुछ था जो गेंद को इतनी दूर जा रही है, रोहित ने अंपायर को अपना बाइसेप दिखाया.
रोहित शर्मा ने कही यह बात
मैच में रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के बाद भारत ने तेजी से जीत हासिल की. भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद रोहित से पूछा कि मैदान पर उन्होंने बाइसेप का इशारा क्यों किया था.
हार्दिक पंड्या : ‘वो जश्न क्या था?’
रोहित शर्मा : ‘वे (अंपायर) पूछ रहे थे कि मैं इतने बड़े छक्के कैसे मार सकता हूं? क्या मेरे बल्ले में कुछ है? मैंने कहा, यह बल्ला नहीं है, यह मेरी ताकत है)’
इस बातचीत के बाद रोहित और पांड्या हंसने लगे. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम के हरफनमौला प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की. जिसके दम पर भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 7 विकेट से जीत हासिल की.
Also Read: World Cup 2023: इस बार 2019 वर्ल्ड कप का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, देखें आंकड़े
रोहित ने गेंदबाजों की जमकर की तारीफ
वर्ल्ड कप के इस मैच के बाद रोहित शर्मा ने प्रेजेंटेशन और प्रेस कॉन्फेंस में कहा, ‘आज भी गेंदबाज ही थे जिन्होंने हमारे लिए खेल तैयार किया. मुझे नहीं लगता कि यह 190 की पिच थी. एक समय हम 280 का स्कोर देख रहे थे. जिस तरह से उन्होंने धैर्य दिखाया, वह बहुत कुछ कहता है. यह कुछ ऐसा है जिसे हम खुद पर गर्व कर सकते हैं. जिसे भी गेंद मिलती थी वह काम करता था. हमारे पास छह खिलाड़ी थे जो गेंद के साथ कमाल कर सकते हैं. एक कप्तान के रूप में मेरा काम भी वहां महत्वपूर्ण था. मुझे परिस्थितियों को पढ़ना और यह पता लगाना था कि किस समय के लिए सही खिलाड़ी कौन है.’
Rohit Sharma – A complete entertainer on & off the field. https://t.co/KiutSCWmFY
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2023
बल्लेबाजों ने भी किया शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि विश्व कप में प्रवेश करने से पहले हमारे लोगों ने बहुत सारे रन बनाए. हम बहुत स्पष्ट थे कि हमें क्या करना चाहिए. हम इस बात को लेकर असमंजस में नहीं रहना चाहते थे कि कौन कहां बल्लेबाजी करेगा. कुल मिलाकर मैं बहुत उत्साहित नहीं होना चाहता. बहुत नीचे भी नहीं गिरना चाहता. संतुलित रहना चाहता हूं. शांत रहें और आगे बढ़ते रहें. हमारे सामने आने वाले सभी विरोध गुणवत्ता वाले हैं. आपको उस खास दिन अच्छा खेलना होगा और हम इसी पर ध्यान दे रहे हैं.
2019 वर्ल्ड कप में टॉप स्कोरर थे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में भी कमाल का प्रदर्शन किया था और पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर उभरे थे. इस वर्ल्ड कप में भी रोहित का वहीं अवतार नजर आ रहा है. 2019 में रोहित ने एक सीजन में पांच शतक जड़े थे. और 600 से ज्यादा स्कोर बनाए थे. उम्मीद की जा रही है रोहित 2023 में अपने उस पांच शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. भारत को लीग में अब भी छह मुकाबले खेलने हैं और एक सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित के पास पांच और शतक जड़ने का मौका है. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 84 गेंद पर 131 रनों की पारी खेली थी.