21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: बीसीसीआई ने दिखाया दम, ‘पीओके’ में नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के दौरे पर ले जाने के कदम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रोक लगा दी. यह फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की कड़ी आपत्ति के बाद आया है.

IND vs PAK: 2025 की चैपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में प्रस्तावित है. यह टूर्नामेंट पिछली बार 2017 में खेला गया और अब भी अधर में लटका हुआ है. लेकिन कल एक नया विवाद पैदा हो गया जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्वीट में चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा पीओके में कराने की जानकारी दी. भारत ने तुरंत एक्शन लेते हुए आईसीसी से अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.

पीसीबी ने 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ट्वीट किया कि तैयार रहो, पाकिस्तान! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी दौरा 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा जिसमें स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे दर्शनीय पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया जाएगा. 16 से 24 नवंबर तक 2017 में द ओवल में सरफराज अहमद द्वारा जीती ट्रॉफी की एक झलक देखें.

बीसीसीआई ने तुरंत जताई आपत्ति

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को आईसीसी के शीर्ष अधिकारियों से बात की और पाकिस्तान के इस कदम की निंदा की. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया कि बीसीसीआई सचिव (Jay Shah) ने आईसीसी को फोन किया और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अंतर्गत आने वाले कई शहरों में ट्रॉफी का दौरा कराने के पीसीबी के कदम की कड़ी आलोचना की. उन्होंने आईसीसी से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है. जहां तक ​​इस्लामाबाद का सवाल है तो इसमें कोई मुद्दा नहीं है. लेकिन पाक अधिकृत कश्मीर में ट्रॉफी का दौरा नहीं हो सकता.

ट्रॉफी का दौरा आईसीसी के प्रचार अभियान का हिस्सा होता है जिसमें आईसीसी और मेजबान देश के बीच चर्चा के अनुसार कई शहरों का दौरा शामिल होता है. हालांकि पीसीबी ने सभी क्रिकेट बोर्ड से परामर्श किए बिना अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर घोषणा की कि ट्रॉफी को स्कार्दू, मरी और हुंजा ले जाया जाएगा जबकि ये क्षेत्र विवादित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले कहा हुआ है कि सभी क्रिकेट बोर्ड्स ने इसमें शामिल होने की हामी भर दी है. लेकिन भारत ने अपना पुराना रुख अपनाया हुआ है और अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्यों नहीं जाती भारतीय टीम, क्या हैं वे 5 बड़े कारण? 

भारत ने 2008 के मुंबई हमलों के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी बीसीसीआई ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. हालांकि भारत ने हाइब्रिड मॉडल पर मैच कराने को लेकर सुझाव दिया था. लेकिन पीसीबी ने भारत के दुबई में अपने मैच खेलने के प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज कर दिया है. कार्यक्रम पर भी रोक लगी हुई है और नये विवाद से चीजें और खराब ही होंगी.

इस मुद्दे पर न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जब आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि ट्रॉफी दौरे पर चर्चा अभी भी जारी है. मुझे नहीं पता कि पीसीबी ने इन चार शहरों के बारे में सभी को जानकारी दी थी या नहीं. लेकिन अगर नहीं तो यह निश्चित रूप से सही नहीं था. मुझे नहीं लगता कि आईसीसी पीसीबी को किसी विवादित क्षेत्र में ट्रॉफी ले जाने की अनुमति देगा. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें