IND vs PAK: 18 साल बाद फिर भारत और पाकिस्तान खेल सकते हैं टेस्ट मैच, ये है समीकरण

IND vs PAK: क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज एक दशक से ज्यादा समय से नहीं खेली जाती. ऐसे में आईसीसी के आयोजनों में ही इन दो टीमों का सामना होता है.

By AmleshNandan Sinha | July 30, 2024 5:06 PM

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान एक दशक से ज्यादा समय से एक दूसरे के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं. दोनों टीमों का मुकाबला वैश्विक आयोजनों या फिर एशिया कप में ही देखने को मिलता है. पिछले बार एशिया कप का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान था, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया और भारत के मुकाबले श्रीलंका में खेले गए. एक बार फिर ऐसा ही मामला फंस रहा है. 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान है और उम्मीद कम है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी. इस बीच एक ऐसा समीकरण सामने आ रहा है, जिसके आधार पर भारत और पाकिस्तान की टीमें टेस्ट मैच खेल सकती हैं.

फैंस को हमेशा रहता है भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार

2025 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फैंस को उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. हालांकि इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर नजर डालें तो भारत नंबर एक पर काबिज है, लेकिन पाकिस्तान की टीम नंबर 5 पर है. फाइनल मुकाबला नंबर एक और दो की टीमों के बीच खेला जाता है. भारत लगातार दो बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है, लेकिन दुर्भाग्य से दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा है.

कौन हैं Sarabjot Singh? जिन्होंने भारत को दिलाया पेरिस ओलंपिक में दूसरा पदक

मनु भाकर के एक्स प्रोफाइल में एफिल टावर का आइकॉन, मेडल जीतने का दिया सम्मान

भारत ऐसे पहुंच सकता है फाइनल में

टीम इंडिया एक बार फिर फाइनल में पहुंचने के लिए पसंदीदा टीम है और इस समय WTC 2023-25 ​​चक्र के अंक तालिका में 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया इस समय 62.50 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत को इसी साल के अत में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज होगी, जबकि ऑस्ट्रिलिया के घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी, जो आसान नहीं होगा. गौतम गंभीर के लिए भी यह एक परीक्षा है.

पाकिस्तान कैसे पहुंचेगा फाइनल में

अगर पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनानी है तो उसे कड़ी मेहनत करनी होगी. वे वर्तमान में WTC 2023-25 ​​चक्र तालिका में पांचवें स्थान पर हैं. उसके 36.66 प्रतिशत अंकहैं. इस चक्र में अब तक उन्होंने केवल पांच टेस्ट खेले हैं. पाकिस्तान इस साल बांग्लादेश और इंग्लैंड की मेजबानी करने वाला है. वह साल का अंत दक्षिण अफ़्रीका में एक टेस्ट मैच के साथ करेगा. अगर पाकिस्तान भारत के साथ शीर्ष दो में आ जाता है, तो दोनों देशों के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. ऐसे में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर भारत अपनी जीत को यादगार बना सकता है.

Sports Trending Video

Next Article

Exit mobile version