IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत, विराट कोहली और केएल राहुल का नाबाद शतक

टीम इंडिया ने अपने दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन से पाकिस्तान को 228 रनों से रौंद दिया है. भारत के 356 रनों के विशाल स्कोर के आगे पाकिस्तानी टीम ने घुटने टेक दिए. पाकिस्तान के दो बल्लेबाज नशीम शाह और हारिस राऊफ बल्लेबाजी करने भी नहीं आए. यह पाकिस्तान पर भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है.

By AmleshNandan Sinha | September 12, 2023 12:12 AM
undefined
Ind vs pak: भारत की पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत, विराट कोहली और केएल राहुल का नाबाद शतक 13

विराट कोहली और लोकेश राहुल के नाबाद शतक और दोनों के बीच अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी के बाद कुलदीप यादव की फिरकी के जादू से भारत ने वर्षा से प्रभावित एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में सोमवार को पाकिस्तान को 228 रनों से रौंद दिया. पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है.

Ind vs pak: भारत की पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत, विराट कोहली और केएल राहुल का नाबाद शतक 14

भारत के 357 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप (25 रन पर पांच विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने 32 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई. भारत के लिए कोहली ने अपने 47वें शतक के दौरान 94 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए.

Ind vs pak: भारत की पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत, विराट कोहली और केएल राहुल का नाबाद शतक 15

विराट कोहली ने चार महीने से अधिक समय बाद पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे राहुल (नाबाद 111 रन, 106 गेंद, 12 चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अटूट साझेदारी भी की जिससे भारत ने दो विकेट पर 356 रन बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ अपने सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की. कोहली और राहुल की बदौलत भारत अंतिम 10 ओवर में 105 रन जोड़ने में सफल रहा.

Ind vs pak: भारत की पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत, विराट कोहली और केएल राहुल का नाबाद शतक 16

कोहली का यहां के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह लगातार चौथा शतक है. रविवार को लगातार बारिश के कारण यह मुकाबला बीच में रोकना पड़ा था और सोमवार को रिजर्व दिन मुकाबला आगे खेला गया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. टीम ने पांचवें ओवर में ही इमाम उल हक का विकेट गंवा दिया जिन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर शुभमन गिल को कैच थमाया.

Ind vs pak: भारत की पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत, विराट कोहली और केएल राहुल का नाबाद शतक 17

कप्तान बाबर आजम भी 24 गेंद में 10 रन की धीमी पारी खेलने के बाद 11वें ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद बारिश के कारण एक घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा. खेल दोबारा शुरू होने पर शार्दुल ठाकुर ने चौथी ही गेंद पर मोहम्मद रिजवान (02) को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराके पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 47 रन किया.

Ind vs pak: भारत की पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत, विराट कोहली और केएल राहुल का नाबाद शतक 18

सलामी बल्लेबाज फखर जमान और आगा सलमान ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. फखर 21 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप की गेंद पर स्लिप में रोहित ने उनका कैच टपका दिया. फखर हालांकि इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और 27 रन बनाने के बाद कुलदीप के अगले ओवर में बोल्ड हो गए. कुलदीप ने सलमान (23) को पगबाधा करके पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 96 रन किया.

Ind vs pak: भारत की पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत, विराट कोहली और केएल राहुल का नाबाद शतक 19

पाकिस्तान के रनों का शतक 25वें ओवर में पूरा हुआ. कुलदीप ने शादाब खान (06) और इफ्तिखार (23) को लगातार ओवरों में आउट किया. कुलदीप के अगले ओवर में शाहीन शाह अफरीदी (नाबाद 07) ने पारी का पहला छक्का जड़ा लेकिन इस स्पिनर ने तीन गेंद बाद फहीम अशरफ (04) को बोल्ड करके भारत की जीत सुनिश्चित की. हारिस राउफ और नसीम शाह चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे.

Ind vs pak: भारत की पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत, विराट कोहली और केएल राहुल का नाबाद शतक 20

इससे पहले भारत ने कल 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना बनाए थे. सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. भारत ने हालांकि लगातार ओवरों में दोनों के विकेट गंवा दिए थे. रोहित ने 17वें ओवर में स्पिनर शादाब खान की गेंद पर फहीम अशरफ को कैच थमाया जबकि शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर गिल कवर में आगा सलमान को कैच दे बैठे.

Ind vs pak: भारत की पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत, विराट कोहली और केएल राहुल का नाबाद शतक 21

सोमवार को भी मुकाबला बारिश के कारण एक घंटा 40 मिनट देर से शुरू हुआ. मैच बहाल होने पर राहुल 17 जबकि कोहली आठ रन से आगे खेलने उतरे. राहुल शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखे. कोहली ने नसीम शाह पर दिन का पहला चौका जड़ा. राहुल ने इफ्तिखार अहमद की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारने के बाद इस स्पिनर के अगले ओवर में ही दो चौके मारे.

Ind vs pak: भारत की पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत, विराट कोहली और केएल राहुल का नाबाद शतक 22

राहुल ने फहीम अशरफ की गेंद पर एक रन के साथ 60 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. भारत के रनों का दोहरा शतक 33वें ओवर में पूरा हुआ. कोहली ने स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी और बीच में खराब गेंदों को सबक भी सिखाया. उन्होंने धीमी शुरुआत के बाद लय पकड़ी और शादाब की गेंद पर एक रन के साथ 55 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने 43वें ओवर में इफ्तिखार पर अपना पहला छक्का मारा और फिर इसी ओवर में चौका भी जड़ा.

Ind vs pak: भारत की पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत, विराट कोहली और केएल राहुल का नाबाद शतक 23

राहुल ने 45वें ओवर में फहीम पर दो चौकों और एक रन के साथ भारत का स्कोर 300 रन तक पहुंचाया. आईपीएल के दौरान जांघ की चोट और फिर ऑपरेशन के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे राहुल ने नसीम की गेंद पर दो रन के साथ 100 गेंद में शतक पूरा किया. कोहली 98 रन पूरे करते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने.

Ind vs pak: भारत की पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत, विराट कोहली और केएल राहुल का नाबाद शतक 24

कोहली से पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (18426), श्रीलंका के कुमार संगकारा (14234), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13704) और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (13430) 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी रह चुके हैं. लेकिन सबसे तेज 13 हजार रन अब कोहली के नाम है. कोहली ने भी शाहीन की गेंद पर एक रन के साथ 84 गेंद में अपना 47वां शतक पूरा किया. उन्होंने फहीम के पारी के अंतिम ओवर में लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा.

Next Article

Exit mobile version