Loading election data...

IND vs PAK: 2011 के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक भी वनडे नहीं हारी टीम इंडिया, 14 को पाकिस्तान से भिड़ंत

भारत का अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछले दशक में शानदार प्रदर्शन रहा है. 2011 के बाद भारत यहां एक भी वनडे मुकाबला नहीं हारा है. देखा जाए तो पाकिस्तान का भी इस स्टेडियम में जीत प्रतिशत 100 फीसदी है. लेकिन पाकिस्तान ने यहां केवल एक मैच खेला है.

By AmleshNandan Sinha | October 13, 2023 7:21 AM

आईसीसी मेन्स वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में 14 अक्टूबर को टीम इंडिया का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बहुप्रतिक्षित मैच से पहले आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2011 के बाद भारत एक भी वनडे मुकाबला नहीं हारा है. दिसंबर 2011 में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे मुकाबले में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारा है.

वर्ल्ड कप के अपने दो मैच जीत चुका है भारत

नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इसकी क्षमता 1,30,000 है. भारत और पाकिस्तान के मैच की सभी टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं. 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के अधिकतर होटल्स बुक हैं. उनके रेट भी काफी हाई थे. भारत ने अब तक वर्ल्ड कप के लीग चरण के अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. पहले गेम में भारत ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया. उसके बाद बुधवार दिल्ली में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से रौंद दिया.

Also Read: World Cup: ‘रोहित शर्मा को स्टार बनाने के पीछे एमएस धोनी का हाथ’ जानें श्रीसंत ने क्यों दिया ये बड़ा बयान

चार में से तीन में वेस्टइंडीज को हराया

दिसंबर 2011 के बाद भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार मुकाबले खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है. छह नवंबर 2014 को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए वनडे को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया था. उसके बाद फरवरी 2022 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबले खेले और तीनों में जीत दर्ज की. भारत ने पहला मुकाबला 6 विकेट से, दूसरा 44 रन से और तीसरा मैच 96 रन से जीता. वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं की है.

पाकिस्तान से हार गया था भारत

पाकिस्तान की बात करें तो इस स्टेडियम में पाकिस्तान एक भी मुकाबला नहीं हारा है. दरअसल पाकिस्तान ने इस स्टेडियम में केवल एक मैच खेला है. उस मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को तीन विकेट से हरा दिया था. यह मुकाबला 12 अप्रैल 2005 को खेला गया था. यह मैच 48-48 ओवर का खेला गया था. भारत ने 48 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने 48 ओवर में 319 रन बनाकर यह मुकाबला तीन विकेट शेष रहते जीत लिया था.

Also Read: World Cup 2023: रोहित शर्मा के ‘मेगा-सिक्सर’ रिकॉर्ड के पीछे नंबर 45 का राज, ‘यूनिवर्स बॉस’ के लिए खास मैसेज

वनडे में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का रिकॉर्ड्स

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 39 वर्षों (1984-2023) में कुल 27 मैच खेले गए हैं. इन मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 243 है. 242 रन को कम औसत के बावजूद, अहमदाबाद में गेंदबाजों के अनुकूल सतह के कारण पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं. यहां पोस्ट किया गया उच्चतम स्कोर दक्षिण अफ्रीका द्वारा 2010 में भारत के खिलाफ 365/2 है. इसके विपरीत, यहां सबसे कम स्कोर 85 है जो जिम्बाब्वे ने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था.

सर्वोच्च स्कोर डेवोन कॉनवे के नाम

यहां बनाया गया सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत बल्लेबाजी स्कोर यहां खेले गए आखिरी मैच में डेवोन कॉनवे द्वारा बनाया गया 152* रन है. कॉनवे ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था. कॉनवे की इस पारी के दम पर एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसी तरह, यहां दर्ज सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 2022 में प्रसिद्ध कृष्णा द्वारा 9-3-12-4 है.

Also Read: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बशीर चाचा ने दिया ये बड़ा बयान, रोहित शर्मा और विराट कोहली पर किया कमेंट वायरल

सबसे बड़ा लक्ष्य भारत ने हासिल किया

यहां सबसे सफल रन चेज 2002 में हुआ, जब भारत ने 325 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 14 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था. इसके विपरीत, यहां सबसे कम बचाव स्कोर 196 रन था जो वेस्टइंडीज ने 1998 में भारत के खिलाफ बनाया था. इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने चार मैच में 96.93 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 316 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 140 रन का है. गेल ने इस ग्राउंड पर 36 चौके और सात छक्के जड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version