IND vs PAK: दुबई में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी आएंगे नजर
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तकरार जारी है. लेकिन इसी बीच भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मुकाबला दुबई में होने जा रहा है. 29 नवंबर से अंडर 19 एशिया कप के मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी भी दिखाई दे सकते हैं.
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच चैपियंस ट्रॉफी को लेकर तनातनी चल रही है. भारत ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर हाइब्रिड मॉडल अपनाने पर जोर दिया है. वहीं पाकिस्तान लगातार इस बात पर अड़ा हुआ है कि चैंपियनशिप पाकिस्तान में ही आयोजित की जाए. इसी बीच भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले के लिए दुबई में भिड़ने वाले हैं. दोनों टीमों के बीच अंडर 19 एशिया कप में 30 नवंबर को भिड़ंत होगी. भारतीय टीम में आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र का खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी भी दिखाई दे सकते हैं.
इस टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा जापान और मेजबान यूएई शामिल हैं. ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत कल 29 नवंबर को श्रीलंका और नेपाल के बीच होने वाले मैच से होगी. भारत, पाकिस्तान के अलावा 2 दिसंबर को जापान से और 4 दिसंबर को यूएई से भिड़ेगा.
युवा टीम की कमान यूपी के मो. अमान के नाम
भारतीय टीम की अगुआई उत्तर प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद अमान करेंगे. भारतीय टीम में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले कुछ शानदार खिलाड़ी हैं. टीम में मुंबई के आयुष म्हात्रे, बिहार के वैभव सूर्यवंशी, तमिलनाडु के सी आंद्रे सिद्दार्थ, केरल के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान के साथ कर्नाटक के बल्लेबाज हार्दिक राज और समर्थ नागराज को चुना गया है. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल नीलामी में भी 1.10 करोड़ में बिके हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में जोड़ा है. वे अपनी आयु को लेकर चर्चा में आए थे. उनकी उम्र अभी 14 साल से कम ही है.
50 ओवर वाले इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल छह दिसंबर को जबकि फाइनल आठ दिसंबर को खेला जाएगा. भारतीय अंडर-19 टीम के सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से खेले जाएंगे.
भारतीय अंडर-19 टीम
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार.
रिजर्व खिलाड़ी: साहिल पारख, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश.
पाकिस्तान अंडर-19 टीम
साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), हारून अरशद, तैयब आरिफ, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद हुजेफा, फहम-उल-हक, अली रजा, मोहम्मद रियाजुल्लाह, नवीद अहमद खान, हसन खान, अब्दुल सुभान , फरहान यूसुफ, उमर जैब, शाहजेब खान, उस्मान खान
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: कौन हैं सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी? द्रविड़ की टीम ने 1.10 करोड़ में खरीदा