एशिया कप (Asia Cup 2022) की शुरुआत 27 अगस्त से होने जा रही है और 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला खेला जायेगा. इस बार एशिया कप का आयोजन यूएई में किया गया है. वहीं दुबई में टीमों से अलग रहने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए, भारतीय टीम को एक बार फिर एक अलग स्थान पर ठहराया गया है. टीम इंडिया को ‘पाम जुमेराह रिजॉर्ट’ में ठहराया गया है, जबकि पाकिस्तान सहित अन्य टीमें एक अलग होटल में ठहरे हुए हैं.
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान 28 अगस्त को आमने-सामने होंगे. भारतीय टीम परंपरागत रूप से अन्य टीमों से अलग रही है. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम एक अलग होटल में रुकी थी, जबकि आईपीएल के दौरान भी टीम उसी रिसॉर्ट में रुकी थी. बता दें कि एशियाई क्रिकेट परिषद, एशिया कप की सभी व्यवस्थाओं की देखरेख करती है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव के जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष हैं.
Also Read: India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच अब हर साल क्रिकेट में होगी रोमांचक जंग! PCB ने बनाया बड़ा प्लान
एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान का महामुकबाल होने वाला है, ये दोनों टीमों का टूर्नामेंट में पहला मैच होगा. दोनों ही टीमों को इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में यहां जीत या हार आने वाले मैचों में बड़ा प्रभाव डालेगी. बता दें कि विराट कोहली लंबे ब्रेक के बाद इस मैच से वापसी करेंगे.
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
स्टैंडबाई: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन.