12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: ‘मैच से ज्यादा टिकट के लिए दबाव है’, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का मजेदार जवाब

भारत और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को खेला जाएगा. फैंस को लंबे समय से इसका इंतजार है. मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने मैच से पहले कहा कि कोई दबाव नहीं है.

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट विश्व कप 2023 का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फैंस को इस मैच का काफी लंबे समय से इंतजार है. दोनों पक्षों पर अच्छा प्रदर्शन करने का काफी दबाव है. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार को कहा कि हाई-प्रोफाइल मैच के लिए टिकट मुहैया कराने का दबाव मैच से कहीं ज्यादा है. दोनों टीमें इस साल की प्रतियोगिता में बेहतरीन रिकॉर्ड के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेंगी और उम्मीद है कि एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

मैच से ज्यादा टिकट का दबाव

बाबर आजम ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैच से ज्यादा मैच के टिकटों का दबाव है.’ उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए कोई दबाव वाला मैच नहीं है. हम एक-दूसरे के खिलाफ कई बार खेल चुके हैं. हैदराबाद में हमें काफी समर्थन मिला और हम अहमदाबाद के लिए भी ऐसी ही उम्मीद करते हैं. मायने यह रखता है कि एक टीम के तौर पर हम दोनों बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं. इन परिस्थितियों में गेंदबाजों के लिए गलती की गुंजाइश न्यूनतम है.’

Also Read: World Cup 2023: रोहित शर्मा के ‘मेगा-सिक्सर’ रिकॉर्ड के पीछे नंबर 45 का राज, ‘यूनिवर्स बॉस’ के लिए खास मैसेज

अनुभव से मिलेगी मदद

उन्होंने कहा, ‘अनुभव आपको बेहतर खेलने में मदद करता है. जब मैं युवा था तो मैं घबरा जाता था लेकिन ऐसे सीनियर खिलाड़ी हैं जो आपकी मदद करते हैं.’ पाकिस्तान ने एकदिवसीय विश्व कप में भारत को कभी नहीं हराया है लेकिन बाबर को अतीत की चिंता नहीं है और उन्होंने जोर देकर कहा कि टीम को वर्तमान में जीने की जरूरत है. बाबर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अतीत में जो हुआ वह महत्वपूर्ण नहीं है. हम वर्तमान में जीना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हम अच्छा कर सकते हैं. भारत-पाकिस्तान मैच काफी रोमांचक है. खुद पर विश्वास रखें. मुझे लगता है हमारे पास प्रशंसकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर है.’

पाकिस्तान को नसीम शाह की कमी खल रही

अपनी योजना पर बात करते हुए बाबर ने कहा कि हम मौके पर ही योजना बनाते हैं क्योंकि पहले 10 ओवरों में विकेट अलग होता है और 10 ओवरों के बाद यह अलग होता है. इसलिए, हमें इसके अनुसार ही योजना बनानी होगी. हमें नसीम शाह की कमी खलेगी. शाहीन हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है. हम उस पर विश्वास करते हैं और वह खुद पर विश्वास करता है. खराब प्रदर्शन वाले एक या दो मैच हमें परेशान नहीं करते.

Also Read: रोहित शर्मा ने 12 साल पहले जो कहा था, उसे दिल्ली में कर दिखाया, वायरल हो रहा 2010 और 11 का ट्वीट

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया है

बाबर ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टी20ई विश्व कप जीत का जिक्र किया और कहा कि वे अहमदाबाद में वनडे विश्व कप में भी इसे दोहराएंगे. बाबर ने कहा, ‘2021 में हमने टी20 विश्व कप में भारत को हराया. मुझे लगता है कि हम यहां भी ऐसा कर सकते हैं. मैंने अब तक इस विश्व कप में ज्यादा रन नहीं बनाए हैं और मुझे उम्मीद है कि इसमें बदलाव आएगा. अगर आप अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आपको अच्छी फील्डिंग करनी होगी. हम इस पर काम कर रहे हैं.’

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)

हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)

शुभमन गिल

विराट कोहली

श्रेयस अय्यर

केएल राहुल

रवींद्र जडेजा

शार्दुल ठाकुर

जसप्रीत बुमराह

मोहम्मद सिराज

कुलदीप यादव

मोहम्मद शमी

रविचंद्रन अश्विन

इशान किशन

सूर्यकुमार यादव.

पाकिस्तानी टीम

बाबर आजम (कप्तान)

शादाब खान

फखर जमान

इमाम-उल-हक

अब्दुल्ला शफीक

मोहम्मद रिजवान

सऊद शकील

इफ्तिखार अहमद

सलमान अली आगा

मोहम्मद नवाज

उसामा मीर

हारिस रऊफ

हसन अली

शाहीन अफरीदी

मोहम्मद वसीम.

Also Read: Ind vs Pak : पाकिस्तान के खिलाफ विराट पारी खेलने की तैयारी में हैं किंग कोहली, फाॅर्म से डरे हुए हैं फैंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें