Loading election data...

India vs Pakistan: हारिस रऊफ को वो दो छक्के विराट कोहली ही मार सकते थे, हार्दिक पांड्या ने कही यह बात

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 19वें ओवर में हारिस रऊफ को दो छक्के जड़ दिया. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि यह केवल कोहली ही कर सकते हैं. रऊफ ने रोहित शर्मा को पावर प्ले में ही आउट किया था. भारत को दो ओवर में 32 रन चाहिए थे. विराट को दो छक्कों ने मैच का पासा पलट दिया.

By Agency | October 24, 2022 10:27 PM
an image

मेलबर्न : भारत के आक्रामक बल्लेबाज हार्दिक पंड्या का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में सिर्फ विराट कोहली ही हारिस रऊफ को दो छक्के जड़ सकते थे. भारत को आखिरी आठ गेंद में 28 रन की जरूरत थी लेकिन कोहली ने दो छक्के लगाकर मैच का पासा पलट दिया. भारत ने यह रोमांचक मुकाबला चार विकेट से जीता. आखिरी ओवर के आखिरी गेंद तक मैच को रोमांच बरकरार रहा.

विराट ने जड़े दो छक्के

दूसरे छोर पर खड़े होकर विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने वाले हार्दिक ने कहा कि मैंने कई छक्के लगाये हैं लेकिन ये दो छक्के खास थे क्योंकि हमारे लिये इनके क्या मायने थे. मैंने काफी क्रिकेट खेली है लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोहली को छोड़कर ये दोनों छक्के कोई और जड़ सकता था.’ उन्होंने कहा कि यह और भी खास इसलिए है क्योंकि हम जानते हैं कि हम दोनों संघर्ष कर रहे थे.

Also Read: T20 World Cup: विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को पछाड़ा, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
राहुल द्रविड़ भी थे तनाव में

क्रीज पर उतरने के समय अपनी मानसिक स्थिति के बारे में पंड्या ने कहा, ‘काफी दबाव था. बड़े मैचों में कई लोग दबाव महसूस करते हैं और मुझे पता है कि यह कितना अहम है. हमने एक टीम के रूप में काफी मेहनत की है और हम एक दूसरे के लिये खुश हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं बिल्कुल अवाक था. मैं मैदान पर आकर काफी खुश था. राहुल सर से भी बात की तो वह तनाव में थे लेकिन उन्होंने कहा कि तुम बहुत कुछ कर चुके हो और शांत रहकर खेलना.’

विराट और हार्दिक ने की 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी

पंड्या ने कहा कि मुझे उनसे कहना पड़ा कि सर मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. दस महीने पहले मुझे पता भी नहीं था कि क्या होगा. बता दें कि एक समय भारत का स्कोर जब 31 पर चार विकेट था तब पांड्या क्रीज पर आये थे. उन्होंने विराट कोहली के साथ 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. उन्होंने अहम 40 रन बनाये. हार्दिक उस समय आउट हुए जब टीम इंडिया को एक ओवर में 16 रनों की जरूरत थी. लेकिन दूसरी छोर पर विराट जमे हुए थे.

Exit mobile version