भारी न पड़े ओवर कांफिडेंस! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तीन वार्म-अप मैच खेलेगा पाकिस्तान और भारत एक भी नहीं

IND vs PAK: Champions Trophy 2025 से पहले पांच टीमें प्रैक्टिस वार्म मैच खेलेंगी. इनमें से तीन मैच पाकिस्तान ही खेलेगा. लेकिन भारत एक भी वार्म मैच नहीं खेल रहा.

By Anant Narayan Shukla | February 14, 2025 3:45 PM
an image

IND vs PAK: Champions Trophy 2025 में भाग लेने वाली आठ टीमों में से केवल पांच टीमें 19 फरवरी को लाहौर में टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अभ्यास मैच खेलेंगी. पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश पांच टीमें हैं जो अभ्यास मैचों में भाग लेंगी. लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड वैसी टीमें हैं, जो अभ्यास मैच नहीं खेल रही हैं.

पाकिस्तान अकेली वैसी टीम होगी जो तीन अभ्यास मैच खेलेगी. एक रणनीतिक कदम उठाते हुए, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अभ्यास मुकाबलों के लिए तीन अलग-अलग पाकिस्तान शाहीन टीमों की घोषणा की है. शादाब खान 14 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की अगुआई करेंगे. 17 फरवरी को शाहीन दो स्थानों पर मैदान में उतरेंगे-मोहम्मद हुरैरा कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि मोहम्मद हारिस दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ टीम की अगुआई करेंगे. 

अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश 14 और 17 फरवरी को मुख्य भूमिका में होंगे, जबकि अफगानिस्तान 16 फरवरी को न्यूजीलैंड से भी भिड़ेगा. ये मुकाबले टीमों के लिए हाई वोस्टेज मुकाबले वाले टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले अपने फॉर्म को बेहतर बनाने का आखिरी मौका होंगे. 16 फरवरी को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला कराची में होगा, जो इस भव्य टूर्नामेंट के लिए मंच तैयार करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अभ्यास मैच के स्थान गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, नेशनल स्टेडियम, कराची और ICC क्रिकेट अकादमी, दुबई हैं. 

Champions Trophy 2025 में भारत का अभ्यास मैच क्यों नहीं? 

ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगा. BCCI ने अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया है क्योंकि भारत पहले से ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेल रहा है जो बुधवार को ही समाप्त हुई है. इसके बाद भारतीय टीम शनिवार 15 फरवरी को दुबई पहुंचेगी. इसी वजह से इंग्लैंड भी कोई अभ्यास मैच नहीं खेल रहा. वहीं ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका में दो मैचों की वनडे सीरीज शुक्रवार, 14 फरवरी को समाप्त होगी. ऐसे में यही तीन टीमें हैं, जो आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के अभ्यास मैचों में हिस्सा नहीं ले रही हैं.

भारत के सभी मैच दुबई में होने हैं, टीम इंडिया ने आईसीसी के मुकाबलों के अलावा पाकिस्तान का सामना किसी द्वपक्षीय सीरीज में नहीं किया है. आखिरी बार भारत पाकिस्तान के बीच इस फॉर्मेट में भिड़ंत अक्टूबर 2023 में हुई थी. जबकि दुबई में 2018 में दोनों टीमें आपस में खेली थीं और तब भी भारत ने ही जीत हासिल की थी. हालांकि भारत के अभ्यास मैचों में हिस्सा न लेने के कारण विशेष समस्या भी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि एशियाई देशों में विकेट का खेल लगभग समान ही है और भारत का दुबई के ग्राउंड पर रिकॉर्ड भी अच्छा है, उसने अब तक यहां 6 मैच खेले हैं, जिनमें उसे 5 मैचों में जीत हासिल हुई है.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा कार्यक्रम

ICC Champions Trophy 2025 All Team Squads: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों का स्क्वॉड

ICC Champions Trophy 2025 वार्म मैचों का पूरा कार्यक्रम

14 फरवरी- पाकिस्तान शाहीन बनाम अफगानिस्तान, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर 2:30 PM IST

16 फरवरी- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान नेशनल स्टेडियम, कराची 2:30 PM IST

17 फरवरी- पाकिस्तान शाहीन बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची 2:30 PM IST

17 फरवरी- पाकिस्तान शाहीन बनाम बांग्लादेश, ICC क्रिकेट अकादमी, दुबई 2:30 PM IST

Champions Trophy 2025 से पहले वार्म-अप मैच कब होंगे?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के वार्म-अप मैच 14 फरवरी से 17 फरवरी, 2025 तक होंगे.

Champions Trophy 2025 से पहले वार्म-अप मैच किस समय शुरू होंगे?

सभी चार वार्म-अप मैच डे-नाइट होंगे. मैच भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार दोपहर 2:30 बजे शुरु होंगे.

Champions Trophy 2025 भारत में वार्म-अप मैचों का सीधा प्रसारण कहां देख सकेंगे?

भारत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. स्टार स्पोर्ट्स चैनल ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए घर होंगे जो भारत में वार्म-अप मैच लाइव देखना चाहते हैं.

Champions Trophy 2025 के वार्म-अप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

डिज्नी+हॉटस्टार भारत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के वार्म-अप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा.

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका हो या अमेरिका, चारों महाद्वीपों पर भारी एशिया, एक ही दिन में जमकर धोया

इसे भी पढ़ें: ‘किंग कोहली’ के पीछे पड़े ‘नॉट किंग शिंग’ बाबर आजम, क्या टूट जाएगा 10 साल पुराना रिकॉर्ड

Exit mobile version