India vs Pakistan: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रौंदकर मनायी छोटी दिवाली, बधाईयों का तांता
भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक जीत के बाद बधाई का तांता लग गया है. भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय टीम को बधाई दी. उन्होंने मुकाबले के बाद ट्वीट किया और लिखा, टी 20 विश्व कप शुरू करने का एक सही तरीका. दीपावली शुरू.
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का बेहतरीन मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया और अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में छोटी दिवाली शुरू हो चुकी है. समर्थन जमकर जश्न मना रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया को झोली भर-भरकर बधाई मिल रही है.
भारत को पाकिस्तान पर जीत के लिए गृह मंत्री शाह ने दी बधाई
भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक जीत के बाद बधाई का तांता लग गया है. भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय टीम को बधाई दी. उन्होंने मुकाबले के बाद ट्वीट किया और लिखा, टी 20 विश्व कप शुरू करने का एक सही तरीका. दीपावली शुरू. उन्होंने विराट कोहली की बेहतरीन पारी की तारीफ की और कहा, कोहली ने शानदार पारी खेली.
Union Home Minister Amit Shah congratulates Team India on beating Pakistan.
"A perfect way to start the T20 World Cup…Deepawali begins. What a cracking innings by Virat Kohli," tweets Union HM Amit Shah pic.twitter.com/G7sQMxLXLv
— ANI (@ANI) October 23, 2022
भारत की जीत पर बोले सहवाग, चक दे इंडिया
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदारी जीत की जमकर तारीफ की. उन्होंने विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी की भी जमकर प्रशांसा की. सहवाग ने ट्वीट किया और लिखा, हैप्पी दिवाली…क्या कमाल का खेल रहा. भावनाओं से भरपूर, लेकिन यह शायद अब तक की सबसे शानदार टी20 पारी है. आखिर में सहवाग ने लिखा, चक दे इंडिया.
Yaayyyy…Happyyy Deepawali
What an amazing game.High on emotions, but this is
probably the most brilliant T20 Innings i have ever seen, take a bow Virat Kohli . Chak De India #IndvsPak pic.twitter.com/3TwVbYscpa— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 23, 2022
ऐसा रहा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बेहद शानदार मुकाबला खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. मसूद की नाबाद 52 रनों की पारी और इफ्तिखार अहमद की अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट खोकर 159 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गये. उसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. पांड्या 2 छक्के और एक चौके की मदद से 37 गेंदों में 40 रन बनाकर भले ही आउट हो गये, लेकिन विराट कोहली ने भारतीय टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. विराट कोहली ने 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाये. भारत को आखिरी गेंद पर जीत मिली.