23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने बनाया खास वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनें

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत ने आठवीं बार जीत दर्ज की है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह वनडे में 300 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने शानदार करियर में एक और बड़ा मील का पत्थर जोड़ा. वह एकदिवसीय क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए है. रोहित शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 मैच के दौरान जबरदस्त लय में दिखे और वह पारी के चौथे छक्के के साथ इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रहे. कुल मिलाकर, वह 300 से अधिक वनडे छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के रूप में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल और पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी 229 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रोहित ने इस मुकाबले में कुल चार चौके और चार छक्कों की मदद से 86 रन बनाए.

पाकिस्तान को भारत ने आठवीं बार हराया

मैच की बात करें तो भारत ने शनिवार को वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान को आठवीं बार हराया है, जबकि पाकिस्तान एक बार भी भारत को हरा नहीं पाया है. टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. लेकिन पाकिस्तान की टीम 50 ओवर से पहले ही 191 रनों पर ढेर हो गयी. केवल कप्तान बाबर आजम ही अर्धशतकीय साझेदारी कर पाए. भारत ने यह मुकाबला 30.3 ओवर में जीत लिया.

Also Read: एमएस धोनी की 2011 विश्व विजेता टीम से काफी मिलती-जुलती है रोहित शर्मा की 2023 वर्ल्ड कप टीम

वनडे में 300+ छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

351 – शाहिद अफरीदी

331 – क्रिस गेल

300 – रोहित शर्मा*

36 रन पर गिरे आखिरी आठ विकेट

मैच में भारत के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने अपने आखिरी आठ विकेट सिर्फ 36 रन पर गंवा दिए. मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए. एक समय पाकिस्तान 155-2 के स्कोर पर मजबूत स्थिति में दिख रहा था. लेकिन टीम 191 के स्कोर पर सिमट गई.

Also Read: रोहित शर्मा ने 12 साल पहले जो कहा था, उसे दिल्ली में कर दिखाया, वायरल हो रहा 2010 और 11 का ट्वीट

पाकिस्तान की बेहतर शुरुआत

पाकिस्तान ने जोरदार शुरुआत की लेकिन आजम और रिजवान ने 82 रन की साझेदारी तीसरे विकेट के लिए की. आजम ने 57 गेंदों पर एक चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन सिराज द्वारा फेंके गए अगले ओवर में वह आउट हो गए. दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज को पचेलियन की ओर जाना पड़ा. कुलदीप यादव ने जल्द ही एक ओवर में दो बार प्रहार करके बाएं हाथ के सऊद शकील और इफ्तिखार अहमद को वापस भेज दिया.

बुमराह हैं लाजवाब

बुमराह ने धीमे-धीमे कटर से रिजवान को उनके अर्धशतक से वंचित कर दिया. उन्होंने रिजवान को 49 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. रिजवान इस आउट से भौचक्के रह गए. इसके बाद पाकिस्तान 168-6 पर फिसल गया.अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहे बुमराह के कदमों में तेजी थी और उन्होंने अगले ओवर में शादाब खान को दो रन पर आउट कर दिया. पंड्या और जडेजा ने मिलकर पूंछल्ले बल्लेबाजों को साफ किया.

रोहित शर्मा ने गेंदबाजों का दिया श्रेय

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान पर सात विकेट से मिली जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को 191 रन पर आउट करके उन्होंने जीत का मार्ग प्रशस्त किया. पाकिस्तान को 191 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘गेंदबाजों ने हमारे लिए जीत की नींव रखी. उन्हें 190 रन पर आउट करना बड़ी बात थी. यह पिच 190 की नहीं थी और एक समय लग रहा था कि वे 280 या 290 रन बनाएंगे. लेकिन हमारे पास छह गेंदबाज ऐसे हैं जो मैच जिताने का माद्दा रखते हैं.’

Also Read: World Cup में विराट कोहली का समर्थन करने भारत आए अमेरिकी यूट्यूबर ‘स्पीड’, धोती पहन क्रिकेट खेलते आए नजर

14 रन से शतक से चूक गए रोहित शर्मा

शतक से 14 रन से चूके रोहित ने कहा, ‘हर दिन हर किसी का दिन नहीं हो सकता. बतौर कप्तान मेरा काम अहम था. टीम में सभी को अपनी भूमिका पता है और यह बहुत अच्छी बात है.’ विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह आठवीं जीत थी. रोहित ने हालांकि अतीत को तूल नहीं देते हुए कहा, ‘विश्व कप में उतरने से पहले हम अतीत के बारे में नहीं सोचना चाहते. हमें पता था कि हमें क्या करना है. बल्लेबाजों को मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. गेंदबाजों ने भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें