विश्व कप 2023 का 12 वां मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान खेला गया. ये मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान टीम के तरफ से बल्लेबाजी के दौरान रिजवान जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हो जाते हैं. पाकिस्तान को छठा झटका रिजवान के रूप में लगता है. रिजवान आउट होकर लौट रहे होते हैं तभी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शक ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने लगते हैं. जिसके बाद पाकिस्तानी समर्थकों का कहना है कि रिजवान को जय श्री राम का नारा लगा के चिढ़ाया गया है. जिसके बाद मामला ट्विटर पर थोड़ा गरमा गया. भारत के समर्थकों के तरफ से इस बयान को लेकर कई सारी टिप्पणी सामने आने लगी.
जब पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिज़वान ऑउट होने के बाद पवेलियन जा रहे थे, तब भीड़ JSR का नारा लगा कर रिज़वान को चिढ़ाने लगी!
कुछ लोग इसी को अपनी उपलब्धि मानते है!
इन्हे लगता है कि ऐसा करने से देश भर में बहुत नाम होगा और साहब शाहबाशी देंगे!#INDvsPAK #Rizwan pic.twitter.com/ZDfm4RpSdC— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) October 14, 2023
पाकिस्तान के समर्थक के तरफ से आए हुए उस बयान को लेकर, भारत के एक समर्थक ने जवाब देते हुए कहा कि ’30 सितंबर 1997 की बात है, कराची में पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही भारतीय टीम पर पत्थर मारे जा रहे थे. तब तो सबकी रूह में बड़ी ठंडक पड़ी थी.’ भारतीय समर्थक का साफ कहना था कि जब आपके देश के दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों पर पत्थर चलाए थे तब आप लोगों को बड़ा आराम लगा होगा ना. इसके अलावा भारतीय समर्थक ने कहा कि जय श्री राम बोलने में कैसी शर्म राम हमारे आराध्य हैं. उनका नाम लेना कोई गलत बात नहीं है.
30 सितंबर 1997 की बात है, कराची में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेल रही भारतीय टीम पर पत्थर मारे जा रहे थे।तब तो सबकी रूह में बड़ी ठंडक पड़ी थी।
रिज़वान के सामने जय श्रीराम बोलना ग़लत कैसे है? सबके आराध्य हैं राम, सबसे ऊपर हैं श्री राम, दुनिया उन्हीं से चल रही है तो जय श्री राम बोलने… https://t.co/7Y5mcv2Stx pic.twitter.com/FDZx1zllb9
— vivek maurya (@thevivekmaurya) October 15, 2023