IND vs PAK T20 WC 2021: पाक के खिलाफ मुकाबले से पहले मिला ईशान किशन को पिता का आशीर्वाद, कह दी बड़ी बात
मुकाबले को लेकर भारत और पाकिस्तान की टीमें तैयार हैं. पाकिस्तान ने तो मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया, लेकिन विराट कोहली ने टीम इंडिया का पत्ता नहीं खोला.
IND vs PAK T20 WC 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच अब से कुछ देर के बाद महामुकाबला होने वाला है. लंबे समय के बाद दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो रोमांच अपने चरम पर होगा.
मुकाबले को लेकर भारत और पाकिस्तान की टीमें तैयार हैं. पाकिस्तान ने तो मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया, लेकिन विराट कोहली ने टीम इंडिया का पत्ता नहीं खोला.
भारत-पाक मुकाबले का रोमांच झारखंड-बिहार में भी है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों राज्यों के चहेते युवा खिलाड़ी ईशान किशन आज पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर चौके और छक्के लगाते नजर आने वाले हैं. इधर ईशान किशन को मैच से पहले पिता और पूरे परिवार का आशीर्वाद मिल चुका है.
Patna | #INDvPAK matches are always exciting & being a WC game doubles the excitement. I talked to Ishan, he was excited for the clash. It's a proud moment for Bihar & Jharkhand. India is very strong & undoubtedly we'll win it: Pranav Pandey, India batter Ishan Kishan's father pic.twitter.com/ILfzxfEgVT
— ANI (@ANI) October 24, 2021
ईशान के पिता प्रणव पांडे ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा से रोमांचक होता है. उन्होंने ईशान से बात की है और वो पाक के खिलाफ मुकाबले से पहले काफी उत्साहित है. यह बिहार और झारखंड के लिए गर्व का क्षण है. ईशान किशन के पिता ने कहा, पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है और टीम इंडिया की ही जीत होगी.
गौरतलब है कि दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 12 का चौथा मुकाबला शाम 7:30 से खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को सभी पांच मुकाबले में हराया है.