Loading election data...

IND vs PAK T20 WC: विराट कोहली ने बताया पाकिस्तान के खिलाफ जीत का प्लान, बाबर सेना को ललकारा

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा कि पाक के खिलाफ टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. हालांकि कोहली ने कहा कि प्लेइंग इलेवन की घोषणा पहले नहीं करेंगे. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर कहा कि टीम इंडिया की 100 फीसदी जीत पक्की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2021 5:10 PM

IND vs PAK T20 WC : भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पांच साल के बाद भिड़ंत होने जा रही है. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. जबकि भारत ने तय किया है कि प्लेइंग इलेवन की घोषणा मैच के दिन ही करेगा.

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा कि पाक के खिलाफ टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. हालांकि कोहली ने कहा कि प्लेइंग इलेवन की घोषणा पहले नहीं करेंगे. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर कहा कि टीम इंडिया की 100 फीसदी जीत पक्की है.

Also Read: IND vs PAK मैच से पहले विराट कोहली ने शेयर किया मीम तो फैंस का आया ऐसा रिएक्शन

कोहली ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी अपनी भूमिका अच्छी तरह से समझता है. उन्होंने कहा, हमने प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की लेकिन मैं अभी इसका खुलासा नहीं करने जा रहा हूं. हमने बेहद संतुलित टीम तैयार की है जो हमें लगता है कि सभी विभागों में अच्छा योगदान देगी.

Also Read: IND vs PAK: जब सचिन के बल्ले से अफरीदी ने मचाया तूफान, लगया वनडे में सबसे तेज शतक

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के बारे में कोहली ने हमेशा की तरह रवैया अपनाते हुए कहा कि बाहर क्या बातें हो रही हैं इससे टीम पर प्रभाव नहीं पड़ता.

कोहली ने हार्दिक पांड्या को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा, हार्दिक पंड्या का छठे नंबर के बल्लेबाज के रूप में कौशल इतना अहम है कि रातों रात उनका विकल्प नहीं खोजा जा सकता है और अगर वह टी20 विश्व कप में गेंदबाजी नहीं भी करते हैं तब भी अंतिम एकादश में उनकी जगह पक्की है.

कोहली ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि हार्दिक की फिटनेस लगातार बेहतर होती जा रही है और उसे देखते हुए वह टूर्नामेंट के किसी चरण में हमारे लिये दो ओवर कर सकते हैं.

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 8 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गये हैं, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 बार हराया है, जबकि एक मैच टाई पर खत्म हुआ है. पाकिस्तान ने केवल एक बार भारत को हराया.

वर्ल्ड कप में भिड़ंत की बात करें, तो भारत ने पाकिस्तान को चार बार हराया है. आईसीसी के वर्ल्ड कप में भारत अब तक पाकिस्तान से एक भी मैच नहीं हारा. मालूम हो भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा.

Next Article

Exit mobile version