14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार, पाकिस्तान के खिलाफ आंकड़ा हुआ 8-0

टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को आठवीं बार हराया. रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और धुआंधार 86 रन बनाए. भारत ने 192 रनों का लक्ष्य 30.3 ओवर में हासिल कर लिया.

नीले समंदर में डूबे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा का बल्ला कुछ ऐसा चला कि पाकिस्तानी आक्रमण की धार कुंद हो गई और इस चर्चित मुकाबले में भारत ने शनिवार को सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विश्व कप में जीत का रिकॉर्ड 8-0 कर लिया. महीनों पहले से जिस मैच के चर्चे थे उसमे ना तो शाहीन शाह अफरीदी को स्विंग मिली और ना ही बाबर आजम का बल्ला चला. इस महा मुकाबले में बल्ला भी मेजबान टीम का चला और गेंदबाज भी. गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया और जवाब में बल्लेबाजों ने 30.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. विश्व कप में 1992 के बाद से भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार आठवीं जीत है.

अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा भारत

नवरात्रि की तैयारी में जुटे शहर को भारत की जीत ने एक दिन पहले ही उत्सवमय कर दिया और मैदान पर भारी तादाद में जुटे दर्शकों के उल्लास ने इसकी बानगी दी कि जीत का जश्न स्टेडियम में थमने वाला नहीं है. वहीं टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे देश के कोने-कोने में क्रिकेटप्रेमियों के लिए त्योहार की शुरुआत आज ही से हो गई. वर्ल्ड कप में इस जीत के साथ भारत अंक तालिका में भी रनरेट में न्यूजीलैंड को पछाड़कर तीन मैचों में छह अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया. वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट में पहली हार के बाद चौथे स्थान पर है.

Also Read: एमएस धोनी की 2011 विश्व विजेता टीम से काफी मिलती-जुलती है रोहित शर्मा की 2023 वर्ल्ड कप टीम

भारत ने दर्ज की आसान जीत

भारत की जीत के सूत्रधार रहे जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाज और कप्तान रोहित शर्मा. गेंदबाजों ने वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को दूसरे न्यूनतम स्कोर पर आउट किया. इससे पहले 1999 में पाकिस्तानी टीम 180 रन पर आउट हो गई थी. अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद लगातार दूसरे शतक की ओर बढ़ रहे रोहित 22वें ओवर में 86 रन बनाकर अफरीदी की गेंद पर इफ्तिखार को कैच देकर पवेलियन लौट गए लेकिन तब तक मैच पाकिस्तान की जद से निकल ही चुका था.

रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर जड़े 86 रन

रोहित शर्मा ने 63 गेंद में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 86 रन बनाए. उनके जाने के बाद श्रेयस अय्यर (नाबाद 53) और केएल राहुल (नाबाद 19) ने जीत की औपचारिकता पूरी की. डेंगू से उबरकर लौटे शुभमन गिल (16) और विराट कोहली (16) सस्ते मे आउट हो गए थे. इससे पहले भारत के लिए नयी गेंद संभालने वाले सिराज और बुमराह ने अपनी लैंग्थ में बदलाव करके सीम का पूरा फायदा उठाते हुए पाकिस्तान के मध्यक्रम को निस्तेज कर दिया.

Also Read: रोहित शर्मा ने 12 साल पहले जो कहा था, उसे दिल्ली में कर दिखाया, वायरल हो रहा 2010 और 11 का ट्वीट

कुलदीप यादव ने चटकाए दो विकेट

कुलदीप यादव ने सऊद शकील (छह) और इफ्तिखार अहमद (चार) को लगातार आउट करके पाकिस्तान की परेशानियां और बढ़ा दी. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के रोहित के फैसले पर कई भृकुटियां तनी होगी लेकिन भारत ने शुरू ही से मैच पर दबाव बनाये रखा. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े लेकिन उनके अलावा कोई साझेदारी नहीं बना सका. बाबर ने 58 गेंद में 50 और रिजवान ने 69 गेंद में 49 रन बनाए.

मोहम्मद सिराज ने बाबर को किया आउट

सिराज ने पाकिस्तानी कप्तान को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. बाबर के आउट होते ही पूरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम उल्लास से मानों उछल पड़ा. एक लाख दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से आसमान गुंजायमान हो गया. रिजवान को बुमराह ने ऑफ कटर पर आउट किया. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों अब्दुल्ला शफीक (20) और इमामुल हक (36) ने अच्छी शुरुआत की. सिराज ने शफीक को पगबाधा आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई.

हार्दिक पांड्या ने भी चटकाए दो विकेट

तीसरे गेंदबाज के रूप में आए हार्दिक पंड्या को कुछ चौके लगे लेकिन उन्होंने इमाम को पवेलियन भेजा. बाबर और रिजवान के क्रीज पर रहने तक पाकिस्तान की स्थिति मजबूत लग रही थी लेकिन एक विकेट ने जज्बात और हालात दोनों बदल दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें