Loading election data...

IND vs PAK: भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में नहीं होगा कोई बदलाव

भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 में भिड़ने के लिए तैयार हैं. यह महामुकाबला दो सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा. पाकिस्तान अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगा. बाबर आजम ने मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया है.

By AmleshNandan Sinha | September 2, 2023 12:36 AM
an image

पीसीबी ने शुक्रवार को बताया कि भारत के खिलाफ भी वही टीम मैदान में उतरेगी जिसने इस टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में बुधवार को नेपाल को 238 रन से रौंदा था. पाकिस्तान ने बाबर आजम (151) और इफ्तिखार अहमद (नाबाद 109) की शतकीय पारियों से 342 रन बनाने के बाद नेपाल की पारी को 104 रन पर समेट दिया था. भारत के खिलाफ मैच पूर्व संध्या पर बाबर से जब अंतिम एकादश के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि पीसीबी इसकी घोषणा करेगी.

पाकिस्तान का मध्यक्रम मजबूत

बाबर आजम ने उम्मीद जतायी की टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजों से उन्हें तथा इमाम उल हक और फखर जमां की तिकड़ी को मध्यक्रम के बल्लेबाजों से अच्छा साथ मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘हमारा शीर्ष क्रम पिछले कुछ समय से अच्छा कर रहा है. मध्यक्रम के बल्लेबाज अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं उम्मीद है कि वे भारत के खिलाफ ऐसा करने में सफल होंगे.

Also Read: विराट कोहली के फैन हुए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, कहा- मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है

ऐसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम (कप्तान)

शादाब खान (उप-कप्तान)

फखर जमां

इमाम-उल-हक

सलमान आगा

इफ्तिखार अहमद

मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद नवाज

नसीम शाह

शाहीन शाह अफरीदी

हारिस रऊफ.

भारत से टक्कर के लिए हैं तैयार

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार को अपनी टीम पर दबाव की बातों को खारिज करते हुए कहा कि वे एशिया कप मैच में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए श्रीलंकाई परिस्थितियों के अपने अनुभव पर निर्भर होंगे. पाकिस्तान ने जुलाई में श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली थी और फिर उसके कई खिलाड़ी लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में खेलने के लिए वहीं रूक गये थे जिसमें बाबर भी शामिल थे. एलपीएल के बाद पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में अफगानिस्तान को 3-0 से हराया. बाबर ने कहा कि इस दौरे से उनकी टीम अच्छी स्थिति में है.

Also Read: IND vs PAK: रोहित शर्मा ने बताया शाहीन शाह अफरीदी से निपटने का प्लान, कहा- अनुभव का करेंगे इस्तेमाल

श्रीलंका में पहले से खेलने का मिलेगा फायदा

बाबर ने मैच पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘हम यहां जुलाई से हैं. हमने टेस्ट मैच खेले, कुछ लीग (एलपीएल) मैच खेले और फिर वनडे (अफगानिस्तान के खिलाफ) खेले. हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल भारत के खिलाफ इस अनुभव से हमें मदद मिलेगी. बाबर ने भारत-पाक मैच को लेकर होने वाले दबाव की बातों को खारिज करते हुए कहा कि वे बाहर की बातों के बजाय सिर्फ मैच पर ध्यान लगा रहे हैं.

पाकिस्तान पर नहीं है कोई दबाव

उन्होंने कहा, ‘कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है. हां, भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा ही जज्बातों से भरा रहता है. लेकिन हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमें सिर्फ अपनी मजबूती पर ध्यान लगाकर अच्छा करने की जरूरत है.’ हाल के समय में ‘विराट कोहली बनाम बाबर आजम’ क्रिकेट चर्चाओं का प्रिय विषय हो गया है लेकिन बाबर ने कहा कि वह पूर्व भारतीय कप्तान का सम्मान करते हैं.

विराट कोहली से तुलना पर बाबर ने कही यह बात

बाबर ने कहा, ‘मैं विराट कोहली का सम्मान करता हूं. वह मुझसे बड़े हैं और मैंने हमेशा उनका सम्मान किया है. जब मैंने खेलना शुरु किया था तो उनसे बात की थी और मुझे उनसे मदद मिली थी. मैं नहीं जानता कि बाहर के लोग किस बारे में बात करते हैं, इन बातों को उन्हीं पर छोड़ दीजिए.’

एशिया कप का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सितंबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सितंबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सितंबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सितंबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सितंबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सितंबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सितंबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सितंबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

Also Read: विराट कोहली का पाकिस्तान के दिव्यांग फैन के साथ वीडियो वायरल, लोगों ने कहा – आपके जैसा न कोई था, न होगा
टीमें इस प्रकार हैं

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)

विराट कोहली

श्रेयस अय्यर

केएल राहुल

शुभमन गिल

सूर्यकुमार यादव

तिलक वर्मा

इशान किशन

हार्दिक पंड्या (उपकप्तान)

रवींद्र जडेजा

अक्षर पटेल

शार्दुल ठाकुर

जसप्रीत बुमराह

मोहम्मद शमी

मोहम्मद सिराज

कुलदीप यादव

प्रसिद्ध कृष्णा

संजू सैमसन (ट्रैवलिंग रिजर्व).

पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान)

अब्दुल्ला शफीक

फखर जमान

इमाम-उल-हक

सलमान अली आगा

इफ्तिखार अहमद

मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद हारिस

शादाब खान

मोहम्मद नवाज

उसामा मीर

फहीम अशरफ

हारिस रऊफ

मोहम्मद वसीम जूनियर

नसीम शाह

शाहीन अफरीदी

सऊद शकील

तैय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व).

Exit mobile version