IND vs PAK मुकाबले में फैंस का रोमांच हाई, एक घंटे में बिक गई 25 हजार टिकट, डेढ़ लाख लोग ताकते रह गए
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान मुकाबले के लिए आईसीसी की ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली जैसे ही चालू हुई, केवल 1 घंटे के अंदर सारी टिकट बिक गई. 25,000 लकी लोगों ने टिकट पर अपना हक जमा लिया. लेकिन इसी दौरान डेढ़ लाख लोग वर्चुअल लाइन में खड़े थे, जिन्हें मायूस होना पड़ा.
IND vs PAK: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है, लेकिन भारतीय फैंस के लिए यह 23 फरवरी को शुरू होगी. कारण भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज धमाकेदार मुकाबला. इस मैच के लिए ICC ने जैसे ही टिकट बिक्री शुरू की तुरंत ही टिकट पूरी तरह बिक गए. इस मुकाबले की दीवानगी इस हद तक है कि 1 सेकेंड में 25,000 हजार टिकट बिक गए और लगभग डेढ़ लाख फैंस वर्चुअल लाइन में खड़े रह गए.
इंडिया-पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का यह मुकाबला, दुबई में खेला जाएगा. मैच का रोमांच खेल प्रशंसक मैदान पर महसूस करना चाहते हैं. यह मुकाबला टूर्नामेंट के फाइनल से भी बड़ा माना जा रहा है, क्योंकि यही टूर्नामेंट है, जिसमें 2017 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर फाइनल जीता था. इसीलिए टिकट मिलना ही फैंस के लिए बड़ी जीत है, और इस बार भी यही देखने को मिला जब फैंस लगभग डेढ़ घंटे तक वेबसाइट पर अपनी बारी का इंतजार करते रहे, लेकिन तब तक सारी टिकटें बिक चुकी थीं.
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए टिकट की बिक्री सोमवार शाम 5:30 बजे शुरू हुई. दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 25,000 फैंस के बैठने की क्षमता है, लेकिन इंडिया-पाकिस्तान मैच के लिए ज्यादातर टिकट बिक चुके हैं. सबसे कम कीमत की टिकट 125 दिरहम की थी, जो भारतीय रुपयों में लगभग 3000 रुपये होते है. लेकिन जल्दी ही टिकट सोल्ड आउट हो गए. वहीं, प्रीमियम लॉन्ज टिकट की कीमत 5000 दिरहम थी, जो भारतीय मुद्रा में करीब 1 लाख 18 हजार रुपये के बराबर थी. भारी भरकम रकम के कारण कई फैंस को मायूस होना पड़ा और वे मैच का लाइव अनुभव नहीं कर पाए.
इस मैच की टिकट डिमांड हमेशा से ही बहुत ज्यादा रही है, और दुबई में होने वाली इस हाई-वोल्टेज भिड़ंत के लिए उत्साह चरम पर है. इंडिया पाकिस्तान के मैच से पहले भारत बांग्लादेश से भी भिड़ेगा, जो 20 फरवरी को खेला जाएगा. लेकिन आईसीसी की वेबसाइट पर इसके टिकट भी बुक हो चुके हैं. न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को खेला जाने वाला मैच भी पूरी तरह सोल्ड आउट है, हालांकि अन्य टिकट बुकिंग वेबसाइट पर आप मैच के लिए एंट्री टिकट बुक कर सकते हैं.
अभिषेक शर्मा के शतक पर बीसीसीआई का ‘ए टॉन ऑफ लव’, जानें क्या खास इन शब्दों में?
अजीत पवार के सामने कुश्ती में महाबवाल, हारने वाले पहलवान ने रेफरी के सीने पर मारी लात, Video