विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा है. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार के मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल की शुरुआती जोड़ी से भारत को तेज शुरुआत दी. भारत खेल में पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट पर 181 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. रोहित-राहुल की जोड़ी ने शुरुआत में एक आक्रामक बल्लेबाजी दिखायी. कोहली ने 44 में से 60 रनों के साथ अपने पुराने रूप की झलक दिखायी.
विराट कोहली ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा. एक छोर से विकेट गिर रहे थे और दूसरी छोर से विराट रन बरसा रहे थे. कोहली ने एक छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्धशतक पूरा करने के बाद विराट ने अपने पुराने अंदाज में जश्न मनाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही उन्होंने अपने टी-शर्ट पर लगे टीम इंडिया के बैज को चूम लिया. उन्होंने टीम के साथियों की तालियों को स्वीकार किया.
Also Read: विराट कोहली के फॉर्म पर आया राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, कहा – वह कितने रन बनाते हैं परवाह नहीं
कोहली के अर्धशतक के साथ दुबई का खचाखच भरा स्टेडियम अपने पैरों पर खड़ा था. मतलब सारे दर्शक खड़े होकर कोहली का अभिवादन कर रहे थे. दीपक हुड्डा भी भारत के पूर्व कप्तान को बधाई देने के लिए नॉन-स्ट्राइकर छोर से उनके पास आये. इससे पहले रोहित और राहुल ने 54 रन की तेज साझेदारी की और पावरप्ले का पूरा फायदा उठाने का प्रयास किया. रोहित छठे ओवर में 16 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गये.
Ab kya kahna chahte hai log.. kya ray hai kohli ke bare me ?? Jo log Kohli ko team se bahar karne ki baat kar rahe the #INDvsPAK2022#AsiaCup #AsiaCup2022 #Kohli pic.twitter.com/NeUa4q1wPk
— Prashant Gaurav (@prashantgauravg) September 4, 2022
शादाब खान ने अगले ओवर में राहुल को 28 रन पर रोक दिया. बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने फिर खतरनाक सूर्यकुमार यादव को 13 रन पर आउट कर दिया, जिससे भारत पहले 10 ओवरों की समाप्ति से पहले तीन विकेट पर 91 पर पहुंच गया. कोहली ने स्कोरबोर्ड को टिका कर रखा और कभी-कभार बाउंड्री हासिल की. 33 वर्षीय ने भारत को मध्य-क्रम में लड़खड़ाने से बचाने में मदद की और भारत ने 20 ओवरों में 181-7 का स्कोर बनाया.