Loading election data...

IND vs PAK: विराट कोहली से जर्सी लेने पर बाबर आजम पर भड़के वसीम अकरम, कह दी बड़ी बात

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को विराट कोहली से जर्सी लेते हुए देख पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम भड़क गए. उन्होंने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर कहा, जब मैंने तस्वीर देखी तो मुझे अच्छा नहीं लगा. आज ऐसा करने का दिन नहीं था.

By ArbindKumar Mishra | October 15, 2023 8:21 PM

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के 12वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया और टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा. भारत की जीत के बाद अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम जीत के जश्न में डूब गया. मैच के बाद एक बेहतरीन नजारा देखने को मिला. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से हस्ताक्षर किया हुआ जर्सी लेते नजर आए. बाबर और कोहली की तस्वीर को सोशल मीडिया में तेजी से शेयर किया जा रहा है. जहां क्रिकेट प्रेमी इसे खेल भावना से जोड़कर देख रहे हैं, तो दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम को यह नजारा पसंद नहीं आया.

बाबर आजम पर भड़के वसीम अकरम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को विराट कोहली से जर्सी लेते हुए देख पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम भड़क गए. उन्होंने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर कहा, जब मैंने तस्वीर देखी तो मुझे अच्छा नहीं लगा. आज ऐसा करने का दिन नहीं था. उन्होंने आगे कहा, अगर आपके चाचा के बेटे ने कहा था कि कोहली की जर्सी लेते आना, तो आप बाद में भी ड्रेसिंग रूम जाकर ले सकते थे. सार्वजनिक रूप से ऐसा करने से बाबर आजम को बचना चाहिए था.

भारत के हाथों पाकिस्तान की करारी हार दुखद और पीड़ादायक: रमीज राजा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन के लिए पाकिस्तानी टीम की कड़ी आलोचना करते हुए इस हार को दुखद और पीड़ादायक करार दिया. भारत ने शनिवार को अहमदाबाद में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 191 रन पर आउट कर दिया था तथा इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की शानदार पारी से लगभग 20 ओवर शेष रहते हुए सात विकेट से जीत हासिल की. राजा ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में कहा, इस हार से वे बेहद दुखी होंगे. यह भयावह है. यह पीड़ादायक है. यह करारी हार है. वे खेल के तीनों विभागों में चित कर दिए गए. अगर आप जीत नहीं सकते तो कम से कम चुनौती तो पेश करो। पाकिस्तान ऐसा करने में सक्षम नहीं था. पाकिस्तान की 1992 की विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे राजा ने कहा, यह वास्तविकता है और पाकिस्तान को इसको लेकर कुछ करना होगा. उन्हें भारत के खिलाफ चोकर्स (दबाव में बिखरने वाले) तो नहीं कहा जा सकता है. यह एक तरह का मानसिक अवरोध है. यह कौशल से जुड़ा अवरोध भी है.

Also Read: एमएस धोनी की 2011 विश्व विजेता टीम से काफी मिलती-जुलती है रोहित शर्मा की 2023 वर्ल्ड कप टीम

विकेटों के पतझड़ से उबर नहीं सके : बाबर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ 117 गेंद शेष रहते सात विकेट की करारी शिकस्त मिलने के बाद कहा कि उनकी टीम बड़ी साझेदारी बनाने में नाकाम रही. पाकिस्तान की टीम दो विकेट पर 155 रन बनाकर एक समय अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद टीम ने 36 रन के अंदर आठ विकेट गंवा दिये. भारत ने जीत के लिए मिले 192 रन के लक्ष्य को 30.3 ओवर में हासिल कर लिया. एकदिवसीय विश्व कप में भारत से आठवीं हार झेलने के बाद बाबर ने प्रसारकों से कहा, हमने अच्छी शुरुआत की थी कुछ अच्छी साझेदारी हुई. हमने सामान्य क्रिकेट खेलने और साझेदारी बनाने की योजना बनाई थी लेकिन अचानक से विकेटों के पतन के कारण हम पारी को अच्छी तरह से समाप्त नहीं कर सकें.

Next Article

Exit mobile version