टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का आज जन्मदिन है. आज वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. गंभीर अपने जन्मदिन पर बर्थडे गिफ्ट के रुप में जरूर टीम इंडिया की जीत चाहते होंगे. गंभीर 2011 विश्व विजेता भारतीय टीम के अहम सदस्य थे. उन्होंने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आईपीएल में गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं.
आईपीएल में भिड़ गए थे गंभीर और कोहली
गौतम गंभीर का जब नाम लिया जाता है तो विराट कोहली का नाम खुद ब खुद सामने आ जाता है. दरअसल आईपीएल के एक मैच के दौरान गंभीर और कोहली के बीच तूतू-मैंमैं हो गयी थी. गंभीर को कई मौके पर विराट के फैंन से ट्रोल भी किया है. यह वाकया लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले के दौरान हुआ था. पहले मैदान पर नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच बहस हुई थी. मैच के बाद गंभीर विराट से उलझते दिखे थे.
अब तक दो अर्धशतक जड़ चुके हैं कोहली
इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए दोनों मुकाबले में अर्धशतक जड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने 85 रनों की पारी वैसे समय में खेली थी जब 2 रन के स्कोर पर भारत के तीन बल्लेबाज आउट हो गए थे. उन्होंने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 150 से अधिक रनों की साझेदारी की थी. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में विराट ने नाबाद 55 रन बनाए थे. भारत ने दोनों मैच में जीत दर्ज की थी.
पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ सकते हैं कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. वह शतक जड़कर गंभीर को बर्थडे गिफ्ट दे सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विराट का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. विराट ने वनडे में अब तक 47 शतक जड़े हैं. वह सचिन के 49 शतक का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल तीन शतक दूर हैं. इस वर्ल्ड कप में विराट को उस कमाल की भी उम्मीद की जा रही है.
दो विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं गंभीर
गौतम गंभीर 42 साल के हो गए हैं. दो बार के आईपीएल विजेता कप्तान का जन्म 1981 में इसी दिन हुआ था. गंभीर ने सभी प्रारूपों में भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक के रूप में खेल से संन्यास ले लिया. भारतीय क्रिकेटर से नेता बने इस खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर हर तरफ से प्यार मिला. प्रशंसकों ने उनकी दो शानदार पारियों को याद किया जिन्होंने भारत को दो विश्व कप जिताए. वे 2007 टी20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.