12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PM XI: वनडे मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी दिखाएगी दम, बारिश का खतरा बरकरार

IND vs PM XI: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया के पास अभ्यास का एक शानदार मौका था, लेकिन बारिश की वजह से भारत और प्रधानमंत्री एकादश के बीच होने वाले गुलाबी गेंद मैच का पहला दिन बेकार चला गया. एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका. अब रविवार को वनडे मुकाबला खेला जा सकता है.

IND vs PM XI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट से पहले भारत की डे-नाइट टेस्ट की तैयारी ठीक नहीं रही. शनिवार से होने वाला दो दिनों का गुलाबी गेंद अभ्यास मैच पहले बिन बारिश की भेंट चढ़ गया. प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ टीम इंडिया अब रविवार को कैनबरा के मनुका ओवल में एकदिवसीय मैच खेलने की तैयारी में है. हालांकि, खराब मौसम के कारण यह मैच भी रद्द हो सकता है. यह देखना मजेदार होगा कि रोहित शर्मा और उनकी टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के महत्वपूर्ण दूसरे टेस्ट से पहले कुछ खेल दिखा पाती है या नहीं.

IND vs PM XI: गिल और रोहित की होगी वापसी

कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर्थ में शुरुआती टेस्ट से चूक गए थे. टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि दोनों एडिलेड टेस्ट में मौजूद रहेंगे और टीम अपनी बढ़त को 2-0 करने में कामयाब होगी. एडिलेड टेस्ट शुक्रवार 6 दिसंबर से शुरू होने वाला है. रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. वहीं, गिल पर्थ के WACA में भारत A के खिलाफ मैच के दौरान बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण बाहर हो गए थे.

WTC Points Table: भारत के लिए खतरा! दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराकर किया बड़ा उलटफेर

Champions Trophy: निकल गई पाकिस्तान की हेकड़ी, जानें हाईब्रिड मॉडल पर PCB अध्यक्ष ने क्या कहा, VIDEO

IND vs PM XI: गिल ने नेट पर बहाया पसीना

गिल ने चोट से वापसी करते हुए गुरुवार को कैनबरा में अपना पहला अभ्यास सत्र किया. गिल ने बीसीसीआई.टीवी से कहा, “पहले कुछ दिनों तक मैं काफी उदास और थोड़ा निराश था. यह मेरा पहला दिन (ट्रेनिंग) था और मैं सिर्फ यह जानना चाहता था कि चोट पर क्या असर हो रहा है. कहीं कोई दर्द तो नहीं है.” उन्होंने कहा, “वास्तव में यह मेरी अपेक्षा से कहीं बेहतर रहा और मैं इससे बहुत खुश हूं.”

IND vs PM XI: भारत बनाम प्रधानमंत्री एकादश की टीमें

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
प्रधानमंत्री एकादश : जैक एडवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, महली बियर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, ऐडन ओ’कॉनर, ओली डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर, हैनो जैकब्स, सैम कोनस्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रयान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें