12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PM XI: सरफराज खान का ‘गली क्रिकेट नियम’, दो बार गेंद हिट करने पर मांगने लगे आउट, VIDEO

IND vs PM XI: भारत ने गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री इलेवन को हरा दिया है. मैच में ऋषभ पंत को आराम दिया गया था. उनकी जगह सरफराज खान विकेटकीपिंग कर रहे थे. विकेट के पीछे उन्होंने अजीब हरकतें की.

IND vs PM XI: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के अभ्यास मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को आराम देने का फैसला किया. पंत की जगह सरफराज खान कुछ ओवरों के लिए विकेटकीपर की भूमिका में थे. सरफराज खान का विकेट के पीछे कुछ अजीब हरकतें की. एक गेंद को छोड़ने के बाद सरफराज को कप्तान रोहित ने पीठ पर एक मुक्का मारा. हालांकि यह मजाकिया अंदाज था. इसके बाद सरफराज को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हनो जैकब्स को आउट की अपील करते देखा गया. सरफराज की इस हरकत पर सभी हंसने लगे.

IND vs PM XI: हनो जैकब्स ने दो बार गेंद पर किया प्रहार

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हनो जैकब्स ने एक गेंद को रोकने का प्रयास किया. उसके बाद गेंद विकेट की ओर जाने लगी तो जैकब्स ने गेंद को दुबारा बल्ले से दूर कर दिया. अब सरफराज खान से रहा नहीं गया और उन्होंने अंपायर से आउट की मांग कर दी. जहां तक ​​नियमों का सवाल है, तकनीकी रूप से बल्लेबाज को गेंद पर दो बार प्रहार करने की अनुमति नहीं है, लेकिन यदि उसका एकमात्र उद्देश्य गेंद को स्टंप्स से टकराने से बचाना हो तो वह ऐसा कर सकता है.

ICC News: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की कमान अब जय शाह के हाथों में, जानें प्राथमिकताएं

IND vs AUS: कोहली से सीखो और अपना रास्ता ढूंढो, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पोंटिंग ऐसा क्यों कह रहे हैं

IND vs PM XI: जैकब्स को वॉशिंगटन सुंदर ने किया आउट

इस मामले में जैकब्स ने वास्तव में रन लेने के इरादे से गेंद को दुबारा नहीं मारा था, बल्कि उन्होंने केवल यह सुनिश्चित किया था कि गेंद उनके स्टंप से न टकराए. इसलिए, सरफराज की अपील पर विचार नहीं किया गया. शुरू में यह मजाक जैसा लग रहा था, लेकिन सरफराज इसको लेकर गंभीर लग रहे थे. जैकब्स को भारतीय खिलाड़ी के सामने अपना रुख स्पष्ट करना पड़ा. जैकब्स को अंततः भारतीय स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने 60 गेंदों पर 61 रन के स्कोर पर आउट कर दिया.

IND vs PM XI: हर्षित राणा ने चटकाए 4 विकेट

उनकी शानदार पारी और सैम कोनस्टास के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन ने 240 रन बनाए. भारत की ओर से हर्षित राणा ने 44 रन देकर 4 विकेट चटकाए. सलामी बल्लेबाज सैम कोनस्टास ऑस्ट्रेलिया पीएम एकादश के लिए शीर्ष स्कोरर थे. उन्होंने गुलाबी गेंद के मैच में यादगार 107 रन रन बनाए. मैच में कप्तान रोहित का एक चौंकाने वाला फैसला भी देखने को मिला, जब पर्थ टेस्ट में टीम की अगुवाई करने वाले प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक भी ओवर नहीं फेंका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें