IND vs PM XI: कौन हैं सैम कोनस्टास? जिन्होंने भारत के खिलाफ जड़ दिया शतक
IND vs PM XI: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास ने प्रधानमंत्री एकादश की ओर से खेलते हुए भारत के खिलाफ शतक जड़ दिया है. हालांकि भारत यह गुलाबी गेंद का मुकाबला जीत गया. कोनस्टास ने शतक जड़कर राष्ट्रीय टीम के लिए अपना दावा ठोका है.
IND vs PM XI: भारत और प्रधानमंत्री एकादश के बीच गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच खेला जा रहा है. इस मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज सैम कोनस्टास ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया. यह बल्लेबाज जो सिर्फ 19 साल का है. उन्होंने कैनबरा के मनुका ओवल में गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के लिए भारत के खिलाफ शानदार शतक बनाया. उनकी पारी की मदद से प्रधानमंत्री एकादश ने पहले दिन बारिश के कारण खेल बाधित होने के बाद 46 ओवर प्रति टीम के मुकाबले में 240 रन बनाए.
IND vs PM XI: कोनस्टास ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की टेंशन
भारत के खिलाफ अभ्यास मैच दूधिया रोशनी में खेला जा रहा है. इस मैच में कोनस्टास ने आखिरकार 97 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रनों की पारी खेली. उन्होंने हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को निशाना बनाया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लगातार उनकी गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया. यहां तक कि शॉर्ट बॉल को भी कोनस्टास ने बखूबी संभाला. उनकी इस पारी की खूब तारीफ हो रही है. उनकी यह पारी उनहें राष्ट्रीय टीम तक पहुंचा सकती है. खराब फॉर्म से जूझ रहे नियमित खिलाड़ियों की जगह चयनकर्ता उन्हें टीम में शामिल करने के लिए मत्थापच्ची कर रहे होंगे.
Another ton for Sam Konstas! 🔥
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 1, 2024
A sublime knock by the teenager against India #PMXIvIND pic.twitter.com/hZOnuRYbB8
Ben Duckett: सहवाग का एक रिकॉर्ड तोड़ दूसरे पर निशाना, यह इंग्लिश बल्लेबाज केवल रिकॉर्ड बना रहा है
IND vs PM XI: कौन हैं सैम कोनस्टास
दाएं हाथ के बल्लेबाज कोनस्टास का जन्म 2 अक्टूबर 2005 को हुआ था. वह न्यू साउथ वेल्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. हाल ही में उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच में दो शतक लगाए. जिससे वह 1993 में रिकी पोंटिंग के बाद शेफील्ड शील्ड में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. हाल ही में उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम में भी शामिल किया गया था. इसके बाद उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने 121 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली.