23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA, 1st ODI: संजू सैमसन की होगी वापसी! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला रविवार को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. संजू सैमसन की काफी समय बाद टीम में वापसी हुई है. उम्मीद की जा रही है कि कप्तान केएल राहुल उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे.

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके ही घर में आज रविवार को पहला वनडे मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे. वर्ल्ड कप 2023 के बाद राहुल का यह पहला असाइनमेंट है. काफी दिनों बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है. पहला मैच जोहान्सबर्ग में भारतीय समयानुसार दिन के 1:30 बजे शुरू होगा. इससे पहले टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही. पहला मुकाबला बिना टॉस हुए बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था. दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता. जबकि तीसरे मैच में भारत ने उसे 106 रनों से हराया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ा और कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाए.

रुतुराज गायकवाड़ पर होगी निगाहें

टीम इंडिया पहले मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को हराकर बेहतर शुरुआत करने की उम्मीद से मैदान पर उतरेगी. बीमार होने के कारण रुतुराज गायकवाड़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज से चूक गए. फिट होने पर उनके पहले वनडे और बाकी सीरीज में सलामी बल्लेबाज की पहली पसंद होने की उम्मीद है. वह अच्छी फॉर्म में है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. उनके साई सुदर्शन के साथ ओपनिंग करने की उम्मीद है.

Also Read: हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने के बाद मुंबई इंडियंस ने इंस्टा पर एक दिन में गंवाए 4.5 लाख फॉलोवर्स

श्रेयस अय्यर को मिलेगा मौका

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर या तिलक वर्मा आ सकते हैं. वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी करने वाले कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल से वैसी ही बेबाक पारी की उम्मीद की जा रही है, जो मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका अनुभव जरूर काम आएगा. हो सकता है कि राहुल विकेटकीपिंग न करें और संजू सैमसन वह भूमिका में नजर आए. ऐसे में संजू, राहुल के बाद बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.

रिंकू सिंह से फिर शानदार पारी की उम्मीद

पावर हिटर रिंकू सिंह को नहीं भूला जा सकता. रिंकू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी प्रभावित किया है. रिंकू किसी भी नंबर पर फिट होते हैं. गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार के ऊपर होगी. ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है. कुल मिलाकर युवाओं के कंधों पर जीत की जिम्मेदारी होगी.

Also Read: मुंबई इंडियंस की कप्तानी से रोहित शर्मा को हटाने से टूटा सूर्यकुमार यादव का दिल, सोशल मीडिया पर आया रिएक्शन

भारत की संभावित प्लेइंग XI

रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा या श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.

टीमें इस प्रकार हैं

दक्षिण अफ्रीका : रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स, वियान मुल्डर, ओटनील बार्टमैन, मिहलाली मपोंगवाना, काइल वेरिन.

भारतीय टीम : रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें