वर्ल्ड कप 2023 की कड़वाहट के बाद टीम इंडिया एक बार फिर वनडे में वापसी के लिए तैयार है. केएल राहुल की अगुवाई में भारत आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में अपना दम दिखाने का प्रयास करेगा. इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज का एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था और दूसरा मैच हारने के बाद भारत ने आखिरी मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. भारत रविवार को पहले वनडे मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा. भारत ने अपने आखिरी वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया था. जो 2023 विश्व कप में आया था. भारत पूरे लीग चरण में अजेय रहा था, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था.
पहला टी20 भी बारिश की वजह से हुआ था रद्द
बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका में सफेद गेंद की सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. इस वनडे सीरीज में नए लुक वाली भारतीय टीम हिस्सा ले रही है और केएल राहुल कप्तान हैं. काफी समय बाद संजू सैमसन की वापसी हुई है. दक्षिण अफ्रीका में मैच पर बारिश का खतरा हमेशा मंडराता रहता है. पहला टी20 बारिश की वजह से बिना टॉस के रद्द कर दिया गया था. वहीं, दूसरे टी20 में बारिश ने खलल डाला था.
मैच में हल्की बारिश का अनुमान
एक्यूवेदर के अनुसार, रविवार के लिए मौसम पूर्वानुमान में स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे से 8 बजे के बीच जोहान्सबर्ग में गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की गई है. जिसमें 51 प्रतिशत वर्षा होने की संभावना है. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, इसके बेहतर होने की उम्मीद है. दिन के समय बारिश का अनुमान भी काफी कम है. ऐसे में मैच हो जाने की उम्मीद की जा रही है. दिन के समय जोहान्सबर्ग का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
एडेन मार्कराम ने की भारत की तारीफ
मैच से पहले बोलते हुए दक्षिण अफ़्रीका के कार्यवाहक कप्तान एडेन मार्कराम ने भारत की टीम की गहराई की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि भारत लगभग तीन टीमों को एक साथ मैदान में उतार सकता है और दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है. नए चेहरों के मामले में हमारे पास भी कुछ ऐसा ही है. यह खिलाड़ियों को देखने और 50 ओवर के क्रिकेट में आगे बढ़ने का रास्ता बनाने का मौका है.
Also Read: सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग में शान से टाॅप पर कायम, मोहम्मद रिजवान से काफी आगे
कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम
देखा जाए तो भारत की ही तरह दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है, जो टेस्ट टीम में वापसी करेंगे. दोनों टीमों में दक्षिण अफ्रीका के पास विश्व कप टीम के छह खिलाड़ी हैं, जबकि भारतीय दस्ते में तीन खिलाड़ी. इसके बावजूद, भारत एक मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारेगा. रोहित और कोहली के अलावा टेम्बा बावुमा, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद शमी और क्विंटन डी कॉक भी नहीं दिखेंगे.