भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला आज रविवार को खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को छोटे स्कोर पर रोकने का प्रयास करेगी. केएल राहुल टीम की अगुवाई कर रहे हैं और उनपर खुद के प्रदर्शन के साथ टीम के प्रदर्शन का दबाव होगा. साई सुदर्शन को डेब्यू कैप दिया गया है. इसका मतलब है कि वह रुतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग करेंगे. गेंदबाजी में राहुल ने अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार पर भरोसा दिखाया है.
संजू सैमसन को मिला मौका
श्रेयस अय्यर से वनडे में भी धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी. अय्यर विराट कोहली की गैरमौजूदगी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. संजू सैमसन काफी समय बाद मैदान पर दिखेंगे तो उनपर भी बेहतर प्रदर्शन का दबाव होगा. अक्षर पटेल ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और तबरेज शम्सी पर नजरें होंगी.
Also Read: मुंबई इंडियंस की कप्तानी से रोहित शर्मा को हटाने से टूटा सूर्यकुमार यादव का दिल, सोशल मीडिया पर आया रिएक्शन
दक्षिण अफ्रीका : रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.
भारत : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
केएल राहुल ने कही यह बात
टॉस के बाद केएल राहुल ने कहा, साई सुदर्शन आज डेब्यू कर रहे हैं. ऐसे कुछ नाम हैं जिन्होंने खूब आईपीएल क्रिकेट खेला है. रुतुराज ने अच्छा प्रदर्शन किया, तिलक रोमांचक लगता है, संजू हमेशा रोमांचक है. हमारे पास अक्षर, कुलदीप हैं जो स्पिन के साथ कुछ कारिगरी करना पसंद करेंगे. वे जानते हैं कि दबाव क्या होता है और इसे कैसे संभालना है. वे सभी आईपीएल अनुभव के साथ आते हैं. उम्मीद है कि इससे उन्हें यहां मदद मिलेगी और वे अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे.
मारक्रम ने कही यह बात
टॉस जीतने के बाद एडेन मारक्रम ने कहा हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. ऐसे विकेट पर हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. हम दो स्पिनर्स के साथ खेल रहे हैं. यह एक शानदार दिन है. फैंस को खेल पसंद आएगा. जो लोग मैच देखने आए हैं उनको सलाम. उम्मीद है कि दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन करेंगी. बर्गर ने पदार्पण किया है. यह उसके लिए विशेष दिन और महत्वपूर्ण अवसर है.
दक्षिण अफ्रीका : रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स, वियान मुल्डर, ओटनील बार्टमैन, मिहलाली मपोंगवाना, काइल वेरिन.
भारतीय टीम : रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.