19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायकवाड़ या गिल किसे मिलेगा मौका, ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग 11

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत रविवार 10 दिसंबर को पहले टी20 मुकाबले के साथ करेगी. मैच शाम 7:30 बजे से किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में रविंद्र जडेजा और गिल जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. ऐसे में किस सलामी बल्लेबाज को मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका.

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत रविवार 10 दिसंबर को पहले टी20 मुकाबले के साथ करेगी. मैच शाम 7:30 बजे से डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम की नजरें ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका को भी चारों खाने चित करने की होगी. ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज मेन मिली 4-1 से बाड़ी जीत के बाद भारतीय टीम पूरी तरह उत्साह से भारी हुई होगी. हालांकि साउथ अफ्रीका के साथ खेला जाने वाला मुकाबला भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मुकाबले में भारतीय खेमे में सभी युवा खिलाड़ी खेल रहे थे. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान उन्हें कैसे प्लेइंग 11 में फिट करते हैं. सीनियर खिलाड़ियों की वापसी से कुछ युवा खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय है. ऐसे में आइए एक नजर भारत के प्लेइंग 11 पर डालते हैं और जानते हैं किस खिलाड़ी का पत्ता प्लेइंग 11 से कट सकता है.

शुभमन गिल के आने से कट सकता है गायकवाड़ का पत्ता

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए सीरीज में भारतीय टीम के दो सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की थी. लेकिन शुभमन गिल के वापसी के बाद ये एक विचार करने का विषय बन गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गायकवाड़ 223 रनों के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, वहीं यशस्वी ने 168.29 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ पावरप्ले में गेंदबाजों की जमकर तुड़ाई की थी. शुभमन गिल के वापसी के बाद किसी एक बल्लेबाज का पत्ता काटना तो तय है. ऐसे में ज्यादातर संभावनाएं गायकवाड़ के बाहर होने की है. दरअसल, यशस्वी के टीम में रहने से ओपनिंग में भारत को लेफ्ट और राइट का कॉम्बिनेशन मिलेगा साथ ही वह भारत को आक्रामक शुरुआत देकर बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. बता दें शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ दोनों ही दाएं हाथ के बल्लेबाज है. ऐसे में यशस्वी को प्लेइंग 11 में जगह मिलना पक्का है.

ईशान किशन कर सकते हैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी

हाल ही में कुछ ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं जिसमें बताया गया कि टीम मैनेजमेंट विराट कोहली की जगह ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप में नंबर-3 पर खिलाने का विचार कर रहा है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज के टी20 और वनडे में टीम का हिस्सा नहीं है. वह टेस्ट मुकाबले में टीम के साथ जुड़ेंगे. विराट कोहली के गैर हाजिरी में ईशान किशन को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है. किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन टी20 में इसी पोजिशन पर बैटिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि श्रेयस अय्यर के आने के बाद उन्हें आराम दे दिया गया था. अय्यर साउथ अफ्रीका टूर पर भी टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में किशन उन्हें रिप्लेस कर पाएंगे या नहीं ये बड़ा सवाल है. अगर श्रेयस नंबर-3 पर बैटिंग करते है तो किशन को नंबर-6 से पहले मौका नहीं मिलेगा. दरअसल, चौथा और पांचवां पायदान कप्तान सूर्यकुमार यादव व रिंकू सिंह के लिए फिक्स है. मगर ईशान किशन नंबर-6 पर फिट नहीं बैठते, ऐसे में उनकी जगह जितेश शर्मा को भी मौका मिल सकता है.

रविंद्र जडेजा का टीम में कमबैक

रविंद्र जडेजा की लंबे समय बाद टी20 क्रिकेट में वापसी हो रही है. उन्होंने एशिया कप 2022 में पिछले साल अपना आखिरी टी20 मैच खेला था. इस सीरीज के लिए उन्हें टीम का उप-कप्तान चुना गया है, ऐसे में उनकी डायरेक्ट प्लेइंग 11 में जगह बनती है. वहीं उन्हीं की शैली के अक्षर पटेल को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है, ऐसे में चयनकर्ताओं ने यह साफ कर दिया है कि जडेजा आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी योजनाओं का हिस्सा हैं.

शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा मैच

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 मुकाबला 10 दिसंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं बाकी के दो टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होंगे. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं आखिरी के दो वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से आयोजित होगा. टेस्ट सीरीज के दोनों ही मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे.

मोहम्मद सिराज दिखाएंगे अपना कमाल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने टीम में वापसी की है. मोहम्मद सिराज के आने से टीम को अनुभव की कमी नहीं खलेगी. वहीं उनका साथ इस दौरान अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार दे सकते हैं. वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में रविंद्र जडेजा का साथ रवि बिश्नोई देंगे या कुलदीप यादव यह देखने वाली बात होगी. ज्यादातर संभावनाएं बिश्नोई के खेलने की ही है क्योंकि हाल ही में उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया था. टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ी को यहां से लगातार प्लेइंग 11 में मौका देकर आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें