IND vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रवीवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. शुक्रवार को दोनों ही टीमें रांची पहुंच गयी है. भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा. दरअसल, लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हरा दिया. कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी. वहीं मैच से पहले रांची पहुंचे टीम के कप्तान शिखर धवन, शुभमन गिल और ईशान किशन रिलेक्स मुड में नजर आएं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम रांची पहुंच गई है. भारतीय टीम रांची के होटल रेडिशन ब्लू में ठहरी हुई है. होटल के बाहर शिखर धवन की टीम को देखने के लिए पहले से ही फैंस का जमावड़ा था. वहीं रांची पहुंचते ही टीम के खिलाड़ी रिलेक्स मुड में नजर आए. टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन, ईशान किशन और शुभमन गिल साथ में पूल में मस्ती करते हुए नजर आए. पूल में मस्ती करते हुए तीनों की यह फोटो शुभमन गिल ने पोस्ट की. तीनों खिलाड़ियों का यह फोटो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे मैच में भारत को 9 रनों से हरा दिया था. हालांकि, भारत के लिए संजू सैमसन ने 63 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर महज 240 रन बना सकी और जीत के करीब पहुंच कर 9 रनों से हार गई. बता दें कि इस वनडे सीरीज में भारत की बी टीम खेल रही है. स्टार खिलाड़ियों की एक टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है.
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शारदुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज जानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.