IND vs SA: धोनी के शहर में क्रिकेट फीवर फिर हाई, टीम इंडिया को देखने पहुंची भारी भीड़, देखें तस्वीरें
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला खेलने रांची पहुंची भारतीय टीम का क्रिकेट फैंस ने जोरदार स्वागत किया गया. होटल पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत पारंपरिक नृत्य से किया गया. होटल के बाहर भारी भीड़ को देखते हुए होटल के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
IND vs SA 2nd ODI: माही के शहर में फिर एक बार क्रिकेट का फीवर हाई हो गया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर (रविवार) को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जायेगा. गुरुवार को सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला गया. वहां से शुक्रवार को दोनों टीमें स्पाइस जेट के विशेष विमान से शुक्रवार दोपहर 3.04 बजे रांची पहुंचीं. सवा तीन बजे से दोनों टीमों के खिलाड़ी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बाहर आये और एसी बसों से सीधे होटल रेडिशन ब्लू पहुंचे. अपने चहेते क्रिकेटरों को देखने के लिए होटल के बाहर काफी संख्या में फैंस खड़े थे.Prabhat Khabar
एयपोर्ट से लेकर होटल तक टीम इंडिया के प्रशंसकों की भीड़ दिखी. लोकल ब्वॉय ईशान किशन को देखने के लिए लोगों में गजब का उत्साह नजर आया. कई क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. टीम के आते ही लोगों ने हाथ में मोबाइल लेकर खिलाड़ियों की तस्वीर ली. शिखर धवन के साथ अन्य खिलाड़ियों ने भी लोगों को देख कर हाथ हिलाया. इस दौरान फैंस मोबाइल से खिलाड़ियों की फोटो खींचते दिखे. कुछ फैंस के हाथों में अलग-अलग बैनर भी थे. प्रशंसक हाथ हिला कर खिलाड़ियों का अभिवादन भी कर रहे थे. हालांकि, इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे.
रेडिशन ब्लू में ठहरे भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की सुरक्षा में तीन डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर, कई दारोगा और जवानेां की तैनाती की गयी है. खिलाड़ियों के पहुंचने से पहले ही होटल और उसके आसपास सुरक्षा सख्त कर दी गयी थी. बैरिकेडिंग कर प्रशंसकों को होटल के मुख्य द्वार से काफी दूर रखा गया था. इधर, पुलिसकर्मी आवंछित तत्वों पर पैनी नजर रखे हैं. होटल के आसपास के भवनों पर भी चौकसी बरती जा रही है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी रांची स्थित होटल रेडिशन ब्लू पहुंच चुके हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए यहां 115 कमरे बुक किये गये हैं. सूत्रों ने बताया कि खिलाड़ियाें को कोई भी तैलीय खाना नहीं परोसा जा रहा है. केवल उन्हें ग्रिल्ड और रोस्टेड भोजन ही दिया जा रहा है. इसके अलावा हाई प्रोटीन, ताजा जूस और फल दिये जा रहे हैं. खाने में ग्रिल्ड एंड रोस्टेड लैंब जैसे नॉनवेज को शामिल किया गया है.
Also Read: IND vs SA: चोट के कारण बाहर हो सकते हैं दीपक चाहर, शाहबाज को डेब्यू का मौका, जानें कैसी होगी प्लेइंग XIशुक्रवार को रांची पहुंचने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने होटल में आराम किया. देर रात भारतीय क्रिकेटर हिनू स्थित एक मॉल पहुंचे और वहां डिनर किया. दोनों टीमों को शनिवार को अभ्यास करने का विकल्प दिया गया है. यानी टीमें ऐच्छिक अभ्यास में हिस्सा ले सकती हैं. पहले सत्र में दोपहर एक बजे से दक्षिण अफ्रीकी टीम को, जबकि मेजबान भारतीय टीम को शाम 5.30 बजे से अभ्यास करने का विकल्प दिया गया है.
भारत और दक्षिण अफ्रीकी के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार को लखनऊ में खेला गया. बारिश के कारण 40-40 ओवरों के करीबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत को नौ रन से हराया. इस मैच में भारत की ओर से संजू सैमसन ने नाबाद 86 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
Also Read: IND vs SA: दूसरे वनडे के लिए रांची पहुंची भारतीय टीम, पूल में मस्ती करते दिखे कप्तान धवन के साथ गिल-किशनभारत: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, आवेश खान, दीपक चाहर, रुतुराज गायकवाड़, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, रजत पाटीदार, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर व राहुल त्रिपाठी.
दक्षिण अफ्रीका: तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, यानेमन मलान, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वेन पर्नेल, एंडिले फेलुक्वायो, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ड्वैन प्रिटोरियस.