Jharkhand: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को खेला जायेगा. यहां होने वाले मैच का टिकट आज (6 अक्टूबर) स्टेडियम के West Gate के पास बने काउंटर से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिक्री की जाएगी. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकट की दरों की घोषणा पहले ही कर चुकी है. मैच का टिकट काउंटर से या ऑनलाइन भी खरीदे जा सकते हैं. सबसे कम कीमत वाली टिकट 1100 रुपये की है. वहीं सबसे अधिक 10 हजार रुपये मूल्य की भी टिकटें हैं.
इस वनडे मुकाबले की टिकट 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर (3 दिन) तक जेएससीए स्टेडियम की पश्चिमी ओर बने काउंटर से बिक्री की जायेगी. टिकट काउंटर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेगी. बीच में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक लंच ब्रेक रहेगा. एक व्यक्ति केवल तीन टिकट ही खरीद सकता है. टिकट खरीदते समय आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी देना अनिवार्य होगा. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन ने ऑनलाइन टिकट बेचने का भी निर्णय लिया है. आप Paytm के एप पर भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन टिकट Paytm app, Paytm Insider app, and www.insider.in web के द्वारा किया जा सकता है.
Also Read: IND vs SA T20: तीसरे मुकाबले के बाद टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, खिलाड़ियों ने की यह गलती
विंग ए – लोअर टियर – 1400 रुपये
विंग ए – अपर टियर – 1100 रुपये
विंग बी – लोअर टियर – 1900 रुपये
विंग बी – अपर टियर – 1500 रुपये
विंग सी – लोअर टियर – 1400 रुपये
विंग सी – अपर टियर – 1100 रुपये
विंग डी – लोअर टियर – 1800 रुपये
विंग डी – अपर टियर – 1700 रुपये
Also Read: IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल होगा पहला ODI मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर, देखें टीमें
प्रीमियम टेरेस – 20,000 रुपये
प्रेसिडेंट इनक्लोजर – 10,000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स – 5500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
कॉर्पोरेट बॉक्स – 4500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
कॉर्पोरेट लाउंज – 8000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
एम एस धोनी पवेलियन (साउथ पवेलियन) की टिकट की दर
लग्जरी पार्लर (ईस्ट) – 6000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)