IND vs SA: जीत के बाद शिखर धवन ने क्यों दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को कहा धन्यबाद? टीम के प्रदर्शन से खुश

रांची में खेले गए भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.कप्तान शिखर धवन ने इस जीत का श्रेय टीम के ऑलराउंड प्रदर्शन को दिया. वहीं विरोधी कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला पर शुक्रिया अदा किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2022 8:11 AM
an image

IND vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को रांची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इसी जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट पर 278 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 45.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने नाबाद शतकीय पारी खेली. वहीं भारतीय कप्तान शिखर धवन ने इस जीत का श्रेय टीम के ऑलराउंड प्रदर्शन को दिया.

केशव का धन्यवाद कि उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला किया: धवन

मैच के जीतने के बाद शिखर धवन ने कहा कि मुझे खुशी है कि विरोधी कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘टॉस अच्छा रहा, मैं खुश हूं. केशव को धन्यवाद कि उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इशान और श्रेयस ने जिस तरह से साझेदारी बनाई वह देखने लायक था. धवन ने कहा, ‘गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी लेकिन नीची रह रही थी इसलिए हमारी योजना पहले दस ओवर में गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने की थी. लेकिन जैसे ही ओस पड़ने लगी तो गेंद फिसल रही थी. इसलिए बैकफुट पर खेलना आसान हो गया. मैं गेंदबाजों, खासकर शाहबाज से बहुत खुश हूं. उन्होंने पहले 10 ओवरों में जिस तरह गेंदबाजी की और हमें सफलता दिलाई.’

Also Read: IND vs SA: श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की आंधी में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत ने 7 विकेट से दर्ज की जीत
भारत ने 7 विकेट से जीता मैच

दक्षिण अफ्रीका के 279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 113) के शतक और इशान किशन (93) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 161 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने आसान जीत दर्ज की. पहले गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज (38 रन पर तीन विकेट), शाहबाज अहमद (54 रन पर एक विकेट), कुलदीप यादव (49 रन पर एक विकेट) ने प्रभावित किया. वहीं मैच हारने के बाद महाराज ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ओस से इतना अंतर पैदा होगा. हमें उम्मीद नहीं थी कि ओस इतनी बड़ी भूमिका निभाएगी इसलिए हमने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना. लेकिन श्रेयस और संजू को श्रेय जाता है. अय्यर को नाबाद शतक जड़ने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. (भाषा इनपुट)

Exit mobile version