IND vs SA, 2nd ODI: फेल हुए बल्लेबाज, बॉलर नाकाम, भारत ने ऐसे गंवाई सीरीज

IND vs SA, 2nd ODI: भारत ने रिषभ पंत की करियर की सर्वश्रेष्ठ 85 रन (71 गेंद) से पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 287 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका ने 11 गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

By Agency | January 22, 2022 8:10 AM
  • दूसरा वनडे. टेस्ट के बाद भारत वनडे सीरीज में 2-0 से पीछे

  • दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को सात विकेट से हरा सीरीज पर किया कब्जा

  • शतक से चूके रिषभ पंत, 85 रन बना कर लौटे पवेलियन

IND vs SA, 2nd ODI: सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान की 91 रन की पारी और पहले विकेट के लिए क्विंटन डिकॉक (78) के साथ 132 रन की साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे एकदिवसीय में भारत को सात विकेट से हरा कर 2-0 की अजेय बढ़त कायम कर ली. मलान ने 108 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा. उन्होंने डिकॉक के साथ शतकीय साझेदारी करने के बाद कप्तान तेंबा बावुमा (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े.

रिषभ पंत का कमाल नहीं आया काम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने रिषभ पंत की करियर की सर्वश्रेष्ठ 85 रन (71 गेंद) से पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 287 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका ने 11 गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय गेंदबाज एक बार फिर प्रभावित करने में नाकाम रहे. इससे पहले टॉस जीतने के बाद पंत और कप्तान केएल राहुल (79 गेंदों में 55 रन) ने 19 ओवर से भी कम में 115 रन की साझेदारी की. इस दौरान पंत ज्यादा आक्रामक रहे और उन्होंने मध्यम गति के गेंदबाजों और स्पिनरों के खिलाफ सहजता से रन बनाये.

शतक से चूके रिषभ पंत, 85 रन बना कर हुए आउट

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपने पहले दो विकेट 64 के स्कोर पर गंवा दिये. उसके बाद नंबर चार पर विकेटकीपर रिषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आये. पंत ने मैदान पर आने के साथ ही आक्रामक अंदाज में खेल दिखाया. उन्होंने 43 गेंदों पर अर्धशतक पूरी किया. पंत ने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाये. वह 85 रन बना कर तबरेज शम्सी की गेंद पर आउट हुए. रिषभ के वनडे करियर की ये सबसे बढ़िया पारी रही.

Also Read: IPL 2022: लखनऊ टीम के कप्तान बने केएल राहुल, फ्रेंचाइजी ने किया खिलाड़ियों के नाम का ऐलान
स्पिनर के खिलाफ पहली बार शून्य पर आउट हुए कोहली

दूसरे मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गये. उनका विकेट केशव महाराज के खाते में आया. विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने लपका. 50 ओवर फॉर्मेट में पहली बार किसी स्पिन गेंदबाज ने कोहली को शून्य पर आउट किया. साथ ही विराट 2019 के बाद पहली बार वनडे क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए. कोहली से पहले शिखर धवन 29 रन बना कर एडन मार्करम की गेंद पर आउट हुए थे.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version