IND vs SA 2nd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (2 अक्टूबर) गुवाहाटी में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7 बजे शुरु होगा. पहले टी20 मैच में टीम इंडिया शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की चल रही है और अब दूसरे मैच को जीत कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम बराबरी करने का प्रयास करेगी. वहीं मैच के दौरान बारिश की भी आशंका जाताई जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI और वेदर पिच रिपोर्ट.
भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच के दौरान गुवाहाटी का तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद है. लेकिन यहां होने वाले दूसरे टी20 में बारिश विलेन बन सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, गुवाहाटी में दिन भर बादल छाए रहने और 6 प्रतिशत गरज के साथ बारिश की संभावना है. जबकि शाम के बाद 40 प्रतिशत बारिश का अनुमान है. इसलिए, 2 अक्टूबर को मैच बारिश के कारण रुकावट या देरी से शुरू हो सकता है.
Also Read: IND vs SA T20: बारिश बन सकती है भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में ‘विलेन’
बारासपारा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. हालांकि यह नया स्टेडियम है और यहां अब तक केवल दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों खेले गए हैं. गुवाहाटी में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं, क्योंकि मैच में बारिश का प्रभाव देखने को मिल सकता है. यहां पहली पारी में 160-170 रन औसत है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत के लिए 180 रन का स्कोर बनाना होगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर होगा. हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी. मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार ऐप पर मैच लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा जियो टीवी जैसी मोबाइल ऐप पर भी लाइव मैच देख सकते हो.
Also Read: Indonesia: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में 129 की मौत, खिलाड़ियों पर भी हमला, कई घायल
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर.
टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राइली रूसो, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी, वेन पार्नेल.