21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA 2nd T20: बारिश ने फिर डाला खलल, दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर 152 रन का लक्ष्य

भारत ने 19.3 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. बारिश शुरू हो गई और मैच को वहीं रोक दिया गया. बारिश की वजह से इस पारी को यहीं समाप्त घोषित किया गया और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य दिया गया है.

Undefined
Ind vs sa 2nd t20: बारिश ने फिर डाला खलल, दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर 152 रन का लक्ष्य 11

भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला टी250 मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया. दूसरे मैच में भी बारिश के आसार थे और भारत की पारी की आखिरी तीन गेंद नहीं फेंकी जा सकी. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य दिया गया.

Undefined
Ind vs sa 2nd t20: बारिश ने फिर डाला खलल, दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर 152 रन का लक्ष्य 12

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही. दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेली.

Undefined
Ind vs sa 2nd t20: बारिश ने फिर डाला खलल, दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर 152 रन का लक्ष्य 13

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने भी कुछ शानदार शॉट दिखाए और वह भी 29 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव ने 56 रनों की पारी खेली. उनका भरपूर साथ रिंकू सिंह ने दिया.

Undefined
Ind vs sa 2nd t20: बारिश ने फिर डाला खलल, दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर 152 रन का लक्ष्य 14

रिंकू सिंह 68 रन बनाकर नाबाद रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी एक रन बनाकर आउट हो गए. शून्य पर आउट होने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज अर्शदीप सिंह थे. रवींद्र जडेजा ने 19 रनों की पारी खेली.

Undefined
Ind vs sa 2nd t20: बारिश ने फिर डाला खलल, दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर 152 रन का लक्ष्य 15

मंगलवार को खेले जा रहे दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को बारिश के कारण भारतीय पारी के 20वें ओवर में रोकना पड़ा. तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. बारिश के कारण खेल रोके जाते समय भारतीय टीम ने 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बना लिए थे.

Undefined
Ind vs sa 2nd t20: बारिश ने फिर डाला खलल, दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर 152 रन का लक्ष्य 16

भारतीय पारी का आकर्षण रिंकू सिंह की पहली अर्धशतकीय पारी रही. वह 39 गेंद में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव (56) के साथ चौथे विकेट के लिए 48 गेंद में 70 रन की साझेदारी की.

Undefined
Ind vs sa 2nd t20: बारिश ने फिर डाला खलल, दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर 152 रन का लक्ष्य 17

सूर्यकुमार ने 35 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाने के साथ तिलक वर्मा (29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 24 गेंद में 49 रन की साझेदारी की मैच में भारत की वापसी करायी. रविंद्र जडेजा ने 14 गेंद में 19 रन का योगदान दिया.

Undefined
Ind vs sa 2nd t20: बारिश ने फिर डाला खलल, दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर 152 रन का लक्ष्य 18

दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने 3.3 ओवर में 32 रन पर तीन विकेट लिए. तबरेज शम्सी ने हालांकि सबसे ज्यादा प्रभावित किया. उन्होंने चार ओवर में महज 18 रन देकर सूर्यकुमार का विकेट लिया.

Undefined
Ind vs sa 2nd t20: बारिश ने फिर डाला खलल, दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर 152 रन का लक्ष्य 19

तिलक ने दबाव वाली परिस्थितियों में 20 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. रवींद्र जडेजा ने आखिरी ओवरों में 14 गेंद में एक चौका और एक छक्का जड़ 19 रन बनाए. इस दौरान तिलक वर्मा को पहले ओवर में जीवनदान मिला. उन्होंने इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ बेखौफ बल्लेबाजी कर रन गति को बढ़ाया.

Undefined
Ind vs sa 2nd t20: बारिश ने फिर डाला खलल, दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर 152 रन का लक्ष्य 20

तिलक ने तीसरे ओवर में यानसेन के खिलाफ छक्का और तीन चौके लगाकर किया. कप्तान सूर्यकुमार कोएत्जी का स्वागत दो चौके और एक छक्का से किया. उन्होंने पांचवें ओवर में विलियम्स के खिलाफ एक रन के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन पूरे किये और फिर हेलीकॉप्टर शॉट पर छक्का जड़कर टीम का अर्धशतक पूरा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें