IND vs SA 2nd T20: बारिश ने फिर डाला खलल, दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर 152 रन का लक्ष्य
भारत ने 19.3 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. बारिश शुरू हो गई और मैच को वहीं रोक दिया गया. बारिश की वजह से इस पारी को यहीं समाप्त घोषित किया गया और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य दिया गया है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला टी250 मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया. दूसरे मैच में भी बारिश के आसार थे और भारत की पारी की आखिरी तीन गेंद नहीं फेंकी जा सकी. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य दिया गया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही. दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेली.
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने भी कुछ शानदार शॉट दिखाए और वह भी 29 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव ने 56 रनों की पारी खेली. उनका भरपूर साथ रिंकू सिंह ने दिया.
रिंकू सिंह 68 रन बनाकर नाबाद रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी एक रन बनाकर आउट हो गए. शून्य पर आउट होने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज अर्शदीप सिंह थे. रवींद्र जडेजा ने 19 रनों की पारी खेली.
मंगलवार को खेले जा रहे दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को बारिश के कारण भारतीय पारी के 20वें ओवर में रोकना पड़ा. तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. बारिश के कारण खेल रोके जाते समय भारतीय टीम ने 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बना लिए थे.
भारतीय पारी का आकर्षण रिंकू सिंह की पहली अर्धशतकीय पारी रही. वह 39 गेंद में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव (56) के साथ चौथे विकेट के लिए 48 गेंद में 70 रन की साझेदारी की.
सूर्यकुमार ने 35 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाने के साथ तिलक वर्मा (29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 24 गेंद में 49 रन की साझेदारी की मैच में भारत की वापसी करायी. रविंद्र जडेजा ने 14 गेंद में 19 रन का योगदान दिया.
दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने 3.3 ओवर में 32 रन पर तीन विकेट लिए. तबरेज शम्सी ने हालांकि सबसे ज्यादा प्रभावित किया. उन्होंने चार ओवर में महज 18 रन देकर सूर्यकुमार का विकेट लिया.
तिलक ने दबाव वाली परिस्थितियों में 20 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. रवींद्र जडेजा ने आखिरी ओवरों में 14 गेंद में एक चौका और एक छक्का जड़ 19 रन बनाए. इस दौरान तिलक वर्मा को पहले ओवर में जीवनदान मिला. उन्होंने इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ बेखौफ बल्लेबाजी कर रन गति को बढ़ाया.
तिलक ने तीसरे ओवर में यानसेन के खिलाफ छक्का और तीन चौके लगाकर किया. कप्तान सूर्यकुमार कोएत्जी का स्वागत दो चौके और एक छक्का से किया. उन्होंने पांचवें ओवर में विलियम्स के खिलाफ एक रन के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन पूरे किये और फिर हेलीकॉप्टर शॉट पर छक्का जड़कर टीम का अर्धशतक पूरा किया.