दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं, जबकि एडन मारक्रम को दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. टॉस से पहले मैदान पर हल्की बारिश देखने को मिली थी. पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होने के बाद दर्शकों को इस बात की चिंता सता रही थी कि दूसरे मैच में भी बारिश खलल न डाल दे. लेकिन टॉस हो जाने के बाद ऐसा लग रहा है बारिश दूसरे मुकाबले में विलेन नहीं बनेगी. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर पोस्ट करने का प्रयास करेगी, जिससे गेंदबाजों को विपक्षी बल्लेबाजों को रोकने में मदद मिल सके. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
मैथ्यू ब्रीट्जे, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्जी, लिजाद विलियम्स, तबरेज शम्सी.
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.
शुभमन गिल ने कही यह बात
शुभमन गिल ने टॉस के बाद कहा कि हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण सीरीज है. आईपीएल से पहले अभी पांच मैच और हैं. तो उस लिहाज से यह बहुत महत्वपूर्ण है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले हमारे पास इतने अधिक टी20 मैच नहीं हैं इसलिए यह श्रृंखला और भारत में होने वाले तीन मैच बहुत महत्वपूर्ण होंगे. यह सब एक अच्छी मानसिक स्थिति में रहने और फिर अपने शॉट्स को क्रियान्वित करने के बारे में है. मेरा मतलब है कि दिन के अंत में, यह बल्ले और गेंद का खेल है.
भारत की टी20 टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
Also Read: विराट कोहली Google Inc पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर, गूगल ने शेयर किया वीडियो
दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20),डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स.