India vs South Africa 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मैच में दोनों ही टीमों का पलड़ा बराबर नजर आ रहा है और आज का दिन काफी अहम होने वाला है. खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया 202 रन बनाकर ऑल आउट हुई तो अफ्रीकी टीम भी पहली पारी में 229 पर सिमट गयी. वहीं भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर पर 85 रन बना लिए हैं और टीम की कुल बढ़त 58 रन हो गयी है. वहीं मैच के दूसरे दिन एक अलग नजारा भी देखने को मिला, जब विराट कोहली अचानक विरोधी खेमे में पहुंच गये.
https://twitter.com/anushkaalol/status/1478351029116669955
विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन मैच के दौरान कई बार बाउंड्री लाइन के पास, ड्रेसिंग रूम से भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें विराट दक्षिण अफ्रीकी कैंप में पहुंच गए हैं और वहां मौजूद लोगों से बातचीत कर रहे हैं. बता दें कि विराट पीठ में दिक्कत के चलते इस मैच से बाहर हैं और उनकी जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
Also Read: IND vs SA: अफ्रीकी कप्तान से भिड़ गए केएल राहुल, बीच मैदान पर इस बात को लेकर हुई जुबानी जंग, वीडियो वायरल
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट पर 85 रन बना लिए हैं और फिलहाल 58 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. अपना कैरियर बचाने की कोशिशों में जुटे चेतेश्वर पुजारा 42 गेंद में 35 और अजिंक्य रहाणे 22 गेंद में 11 रन बना कर खेल रहे हैं. दोनों पर कल तीसरे दिन बड़ी पारी खेल कर भारत को अच्छा स्कोर देने और खराब फॉर्म को अलविदा कह कर अपने कैरियर को बचाने का दारोमदार होगा. भारत की शुरुआत काफी खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज 44 के स्कोर पर पवेलियन लौट गये. विराट कोहली की जगह कप्तानी कर रहे केएल राहुल आठ रन बना कर मार्को जेनसन का शिकार हुए, जबकि मयंक अग्रवाल (23) को डुआने ओलिवियर ने पवेलियन भेजा.