IND vs SA 3rd ODI: दिल्ली फतह करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें संभावित प्लेइंग XI और मौसम का हाल

भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए खास और बेहद रोमांचक होने वाला है. क्योंकि इस सीरीज का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए अफ्रीका को मात दी. दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2022 12:14 PM

IND vs SA 3rd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज यानि 11 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया दूसरे वनडे में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 बराबरी कर ली है. अब भारतीय टीम तीसरे वनडे मुकाबले में जीत कर सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम टी20 सीरीज हार वनडे सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. ऐसे में आइए जानते हैं कैसी रहेगा मौसम का हाल और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.

बेहद रोमांचक होगा मुकाबला

तीसरा वनडे मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए खास और बेहद रोमांचक होने वाला है. क्योंकि इस सीरीज का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए अफ्रीका को मात दी. दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में इस तीसरे मुकाबले में दोनों ही टीमें मैच जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. बता दें कि दूसरे वनडे में दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल कर लिया गया और वह दूसरे मैच में खेले भी. जबकि शाहबाज अहमद को भी इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिला और इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में ही विकेट चटका दिया. ऐसे में शाहबाज को तीसरे वनडे में भी खेलने का मौका दिया जा सकता है.

Also Read: IND vs SA: जीत के बाद शिखर धवन ने क्यों दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को कहा धन्यबाद? टीम के प्रदर्शन से खुश
वेदर रिपोर्ट

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम अच्छा नहीं रहा है. शहर में नियमित रूप से बारिश हो रही है, 2007 के बाद से सबसे अधिक बारिश हुई है. वहीं मंगलवार को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे मुकाबले में भी बारिश खेल बिगाड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. हालांकि, दिन में धूप निकलने की उम्मीद बेहद कम है.

पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच अक्सर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है. यहां की छोटी बाउंड्रियां बल्लेबाजों को मदद दे सकती हैं. चूंकी तीसरे मुकाबले में बारिश की संभावना है इसलिए यहां के आयोजकों के लिए ये बड़ी समस्या होगी.

भारत संभावित प्लेइंग XI

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान.

दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग XI

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

Next Article

Exit mobile version